BIG NEWS: दो वाहनों में तस्कर, और अवैध नशे का परिवहन, सूचना पर जावद पुलिस की कार्यवाही, मौके से मुकेश और अर्जुन सहित ये गिरफ्तार, पढ़े खबर

दो वाहनों में तस्कर, और अवैध नशे का परिवहन, सूचना पर जावद पुलिस की कार्यवाही, मौके से मुकेश और अर्जुन सहित ये गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: दो वाहनों में तस्कर, और अवैध नशे का परिवहन, सूचना पर जावद पुलिस की कार्यवाही, मौके से मुकेश और अर्जुन सहित ये गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के द्वारा अवैध शराब की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं जावद एसडीओपी राजतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा जावद थाना प्रभारी निरीक्षक राजेशसिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने एक सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो वाहनों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

जानकारी के मुताबिक जावद पुलिस ने एक सूचना पर नयागांव-चेनपुरा रोड पर नाकेबंदी की। इस दौरान प्रतापगढ़ राजस्थान की ओर से मोरवन की तरफ जा रही एक पिकअप क्रमांक आरजे 35 जीए 1843 को रोका। जिसकी तलाशी के दौरान उक्त वाहन से 4 पेटी किंग फिशर बियर,12 पेटी प्लेन देशी शराब, 9 पेटी रॉयल व्हिस्की (कुल 25 पेटी) अवैध शराब के साथ आरोपी मुकेश पिता सूरजमल मीणा 27 वर्ष निवासी ग्राम धमोतर जिला प्रतापगढ़ राजस्थान को मौके से गिरफ्तार किया।

वहीं मारुति सुजुकी एस क्रास कार क्रमांक एमपी 44 सीए 7134 की तलाशी के दौराने 4 पेटी बियर,13 पेटी देशी प्लेन शराब,10 पेटी रॉयल व्हिस्की (कुल 27 पेटी) के साथ आरोपी अर्जुन पिता नंदकिशोर टेलर 36 वर्ष निवासी बसेड़ी भाटी थाना जावद एवं अर्जुन पिता बद्रीलाल पाटीदार 36 वर्ष निवासी कलमीपुरा थाना धमोतर जिला प्रतापगढ़  को गिरफ्तार किया गया। जहां इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया

उक्त कार्यवाही उनि. शशिकला चौहान,सउनि. वीरेंद्र सिंह बिसेन, प्रआर. सौरभ सिंह सेंगर, आर. रविन्द्र पाटीदार, मनीष पुनिया, म.आर. मोनिका द्वारा की गई।