ELECTION NEWS: पिपलियामंडी नगर परिषद का चुनावीरण, वार्ड-10 में कांटे का मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस तो मैदान में, पर निर्दलीय प्रत्याशी भी भर रहे दम, किसे मिल रहा जनसमर्थन, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
पिपलियामंडी नगर परिषद का चुनावीरण, वार्ड-10 में कांटे का मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस तो मैदान में, पर निर्दलीय प्रत्याशी भी भर रहे दम, किसे मिल रहा जनसमर्थन, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
मंदसौर। जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हो रहें मुकाबले अब रौमांचक होते नजर आ रहे है। यहां पार्टी से जुड़े प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी अब भूरपूर दम-खम दिखाने लगे है। प्रत्याशी जनसंपर्क के माध्यम से वार्ड की जनता को अपनी और आकर्षित भी करते नजर आ रहे है। इसी क्रम में एक और निर्दलीय प्रत्याशी ने जमीनी स्तर पर चुनावी जनसंपर्क किया है।
जी हां, हम बात कर रहें है नगर परिषद पिपलियामंडी के वार्ड- 10 की। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी संगीता पति संजय धनोतिया ने वार्ड क्षेत्र में ही अपने कार्यालय का शुभारंभ किया। जिसके बाद ताबड़तोड़ तूफानी जनसंपर्क शुरू किया। अपने जनसपंर्क के दौरान संगीता धनोतिया वार्ड क्षेत्र में मौजूद विभिन्न गली-गलियारों में पहुंची, और रहवासियों का आशीर्वाद लेते हुए उनसे वोट देने की अपील की।
हमारी पड़ताल की अगर बात की जाए, तो देखने में आया है कि, वार्ड-10 में होने वाले चुनावी दंगल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी तो अपना दम दिखा ही रहें है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी संगीता भी उन्हें कांटे की टक्कर दे रही है। ऐसे में कभी भी बाजी पलट सकती है। हालांकि वार्ड के भविष्य का फैसला तो जनता के हाथों में ही है।