NEWS: एक सदी पहले का पोट्रिक हैमिल्टन नाटक, भोपाल के शहीद भवन में इस दिन होगा मंचन, ये कलाकार करेंगे अहम भूमिका अदा, पढ़े खबर

एक सदी पहले का पोट्रिक हैमिल्टन नाटक, भोपाल के शहीद भवन में इस दिन होगा मंचन, ये कलाकार करेंगे अहम भूमिका अदा, पढ़े खबर

NEWS: एक सदी पहले का पोट्रिक हैमिल्टन नाटक, भोपाल के शहीद भवन में इस दिन होगा मंचन, ये कलाकार करेंगे अहम भूमिका अदा, पढ़े खबर

भोपाल। राजधानी भोपाल के शहीद भवन में 28 अप्रैल को एक नाटक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कलाकार सूट-बूट पहने इंग्लिश डायलॉग बोलते नज़र आएंगे। 

बता दें कि, इस नाटक का नाम रोप है, जिसके डायरेक्टर प्रतीक शर्मा हैं, जिसमें कमल पाराशर, हर्ष अग्रहरि, मौसमी शुक्ला, अंकिता महेश्वरी समेत पूरी टीम नज़र आएगी, आइए इस नाट्य मंचन के बारे में विस्तृत रूप से जानते है कि, आखिर ये बाकी सभी नाटक से इसे अलग क्यों बनाता है।

दरअसल, ये करीब एक सदी पहले 1929 में पेट्रिक हिमल्टन द्वारा लिखा गया। एक नाटक है, जिसे द कॉन्टिनम एकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स ग्रुप के कलाकारों ने नाटक का रूप देने की कोशिश की है, जिसका हिंदी रूपांतरण दिव्यांशु मिश्रा ने किया है, इसका मंचन भोपाल में तीसरी बार होने जा रहा है।

यह न्यू कासल में रहने वाले ऊंचे तबके के लोगों की कहानी है, जहां ब्रैंडन और ग्रैनिलो नाम के दो भाई रहते थे, जो कि साइकोलॉजी के स्टूडेंट हैं। कहानी पूरी तरह से एक पार्टी पर आधारित है, जो ऑक्सफ्रोड जाने वाले से पहले रात में आयोजित की गई है, जिसमें अपने एक साथी रॉनल्ड को पहले बुलाकर उसका मर्डर कर देता हैं, और उसकी डेडबॉडी को संदूक के अंदर रख देता है, केवल इतना ही नहीं वो उसी संदूक को डिनर टेबल बनाकर पार्टी को एन्जॉय भी करता है, हालांकि, उन दोनों भाइयों के टीचर को उसपर शक हो जाता है तो वो उन्हें भी जान से मार देते है। 

इस नाटक में मुख्य रूप से कमल पाराशर विन्धम ब्रैंडन का किरदार निभायेंगे। जिन्होंने रंगकर्मी और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्वर्ण पदक विजेता आलोक चटर्जी से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इसके अलावा, हर्ष अग्रहरि, प्रतीक शर्मा, मौसमी शुक्ला, विकास जोठे, ख्वाहिश, आक्षित, अंकिता महेश्वरी और आकर्ष सैनी अहम भूमिका अदा करेंगे।