BIG NEWS : विधवा पेंशन और प्रधानमंत्री आवास के नाम पर मांगे रूपए, अब शिकायत पहुंची रतनगढ़ थाने, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े संतोष गुर्जर की खबर

विधवा पेंशन और प्रधानमंत्री आवास के नाम पर मांगे रूपए

BIG NEWS : विधवा पेंशन और प्रधानमंत्री आवास के नाम पर मांगे रूपए, अब शिकायत पहुंची रतनगढ़ थाने, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े संतोष गुर्जर की खबर

रतनगढ़। विधवा पेंशन व प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रूपए लेने के संबंध में एक शिकायत रतनगढ़ थाने पहुंची है। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि, मैं कालुराम पिता पन्नालाल भील (20) निवासी देहपुर थाना रतनगढ़ रिपोर्ट करता हूँ कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ मजदुरी करता हूँ हमारे गांव में मेरी बुआ मांगीबाई पति देवीलाल भील रहती है उसने मुझसे कहा कि प्रधानमंत्री आवास में तेरा नाम लिखवा देती हूँ थोडे पैसे लगेंगे तो मैनें एक बार चार हजार रुपये उसके बाद किश्तो में मैंने कुल दस हजार रुपये मांगी बुआ को दे दिये जब प्रधानमंत्री आवास में मेरा नाम नहीं आया तो गांव के और लोग भी मिले। 

उन्होंने भी मुझे बताया कि उन्होने भी मांगी बुआ को प्रधानमंत्री आवास के लिये पैसे दिये है तो मुझे पता चला कि रतनी बाई पति स्व. नारुलाल ने विधवा पेंशन और प्रधानमंत्री आवास के नाम पर पांच हजार रुपये, जुझार पिता भीमरान भील ने आठ हजार रुपये, प्रहलाद पिता रामचन्द्र ने दस हजार रुपये, नंदलाल पिता भंवरलाल ने दस हजार रुपये, ओमप्रकाश पिता घांसीलाल ने 600 रुपये, शंकरलाल पिता लोधीराम भील ने 600 रुपये इस प्रकार गांव के और लोगो से भी बुआ मांगी बाई ने प्रधानमंत्री आवास व विधवा पेंशन के नाम पर रुपये लिये है। 

जब हमने हमारा नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं आने पर मांगीबुआ से बोला कि हमारे पैसे वापस दो हमारा नाम नहीं आया है तो बोली कि 05.09.2024 को तुम्हारे पैसे दे दूंगी लेकिन 05.09.2024 को भी मांगी बाई ने पैसे नहीं दिये तो मैं रिपोर्ट करने थाने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्य वाही की जाये।