BIG NEWS: बाइक पर काले सोने की तस्करी, महू-नीमच हाईवे मंदसौर पुलिस ने पकड़ा, राजस्थान का तस्कर ईश्वर गिरफ्तार, अब भावगढ़ निवासी देवाल की तलाश, पढ़े खबर

बाइक पर काले सोने की तस्करी, महू-नीमच हाईवे मंदसौर पुलिस ने पकड़ा, राजस्थान का तस्कर ईश्वर गिरफ्तार, अब भावगढ़ निवासी देवाल की तलाश, पढ़े खबर

BIG NEWS: बाइक पर काले सोने की तस्करी, महू-नीमच हाईवे मंदसौर पुलिस ने पकड़ा, राजस्थान का तस्कर ईश्वर गिरफ्तार, अब भावगढ़ निवासी देवाल की तलाश, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बंधी दिये गये। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोतम सोलंकी, नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 10 मई को नाका नम्बर- 10 रतलाम रोड़ पर कार्यवाही की गई। इस दौरान पुलिस ने ग्राम दलोटा थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ निवासी ईश्वर कुमावत को 2 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित गिरफ्तार किया। 

जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर आरोपी ईश्वर पिता कन्हैयालाल कुमावत (40) निवासी ग्राम दलोट जिला प्रतापगढ को 2 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ बिना नम्बर की बाइक पर मंदसौर के नाका नम्बर- 10 रतलाम रोड़ फोनलेन मंदसौर से गिरफ्तार किया। 

आरोपीं से अवैध मादक पदार्थ अफीम के स्त्रोत के सम्बंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि, वह अफीम थाना भावगढ निवासी अपने आरोपी साथी खरीदी थी, तथा बाहरी तस्कर को देने के लिये नालछा माता फंटा तरफ तय बातचीत के मुताबिक जा रहा था। 

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम और बाइक जब्त की, और उसके खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 288/2022 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। साथ ही पुलिस टीम फरार आरोपीं की तलाश भी कर रही है। 

पुलिस टीम-

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सोनी एवं टीम में उप. निरीक्षक जितेन्द्रसिंह चौहान, सउनि लक्ष्मण खराडी, प्रआर प्रदीपसिंह तोमर, संजय बौराना, का. प्रआर मनोहर मसानिया, आरक्षक चालक रोहित चाकरे एवं दीपक बैरागी, अरविंद पुरोहित, घनश्याम मालेचा एवं प्रायवेट कम्प्युटर चालक सुभाष बाडोलिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।