SHOK SANDESH : गोविंदलाल मंत्री का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को

गोविंदलाल मंत्री का निधन

SHOK SANDESH : गोविंदलाल मंत्री का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को

नीमच। ओम प्रकाश मंत्री के बड़े भ्राता, सुरेश, राजेश के पिताजी, महेश के काकाजी, प्रतीक (रिंकू), डॉ. आदित्य के बड़े पिताजी, गौरव, पराग, श्रेय, अमन, हरषुल, अक्षत, राघव, केशव, अध्रित के दादाजी, अवयुक्त, आरव, पर्व के पड़दादाजी श्री गोविन्दलाल जी मंत्री का स्वर्गवास दिनांक- 8 जुलाई को हो गया है। 

जिनका उठावना दिनांक- 10 जुलाई, सोमवार को शाम 4 बजे, सीएसवी अग्रोहा भवन (गोमाबाई हॉस्पिटल के सामने), नीमच पर रखा गया है।

शोकाकुल- विश्वनाथ ,ओमप्रकाश, दिनेश, मुकेश मंत्री एवं परिवार

फर्म- मंत्री ब्रदर्स, नीमच, बंसीलाल चतुर्भुज, मनासा, विजय लक्ष्मी ट्रेडिंग क. नीमच

नोट- पुरुषों और महिलाओं की नियमित बैठक शाम 4 से 6 बजे तक निज निवास 148, राजस्व कालोनी रखी गई है। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।