BIG BREAKING : स्कॉर्पियों-पिकअप में जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहन हुए क्षत्रिग्रस्त, हादसा नीमच-सिंगोली रोड़ का, पढ़े ये खबर
स्कॉर्पियों-पिकअप में जोरदार भिड़ंत

नीमच। नीमच-सिंगोली रोड़ पर अभी-अभी एक सड़क हादसा हुआ है। मार्ग पर के समीप हाथीपुरा चौराहें के यहां पिकअप और स्कॉर्पियों में जोरदार भिड़ंत हो गई, हालांकि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, स्कॉर्पियों सिंगोली से रतनगढ़ की और आ रही थी। जबकि पिकअप वाहन सिंगोली तरफ जा रहा था। इसी दौरान हाथीपुरा के समीप दोनों वाहन आपस में टकरा गए।
गनीमत यह रही कि, इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों वाहन पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची भी पहुंची है।