NEWS: निम्बाहेड़ा पुलिस का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को वितरित किये गर्म कपड़े, इन क्षेत्रों में पहुंची टीमें, पढ़े खबर

निम्बाहेड़ा पुलिस का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को वितरित किये गर्म कपड़े, इन क्षेत्रों में पहुंची टीमें, पढ़े खबर

NEWS: निम्बाहेड़ा पुलिस का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को वितरित किये गर्म कपड़े, इन क्षेत्रों में पहुंची टीमें, पढ़े खबर

निम्बाहेड़ा। चित्तौड़गढ़ एसपी राजन दुष्यंत, एएसपी अर्जुन सिंह शेखावत एवं वृत अधिकारी महोदय निंबाहेड़ा आशीष कुमार चौधरी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस निम्बाहेड़ा पुलिस का मानवीय चेहरा दिखाई दिया है। इस दौरान खुले में सो रहे निर्धनों को पुलिस टीम ने गर्म कंबल वितरित किये थे।

थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा फूलचंद टेलर पुलिस निरीक्षक ने रात्रि गश्त के दौरान कस्बे में कई स्थानों पर ऐसे निर्धन लोगो को देखा जो वर्तमान में भारी सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का इंतजाम तक नहीं कर सकते। उनको गर्म कंबल वितरित करने का ख्याल आया। जिस पर एसएचओ फूलचंद के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार, हैडकानी लक्ष्मीलाल, कानि सरिया राम, शंकरलाल, ईश्वर द्वारा गुरुवार रात्रि को  कस्बा निम्बाहेड़ा में माल गोदाम रोड, बस स्टैंड, सावन सिंह चौराहा, सरकारी हॉस्पिटल, चंदन चौक आदि स्थानों पर जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किये।

कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना अधिकारी फूलचंद टेलर व एएसआई सूरज कुमार के उक्त कार्य से जनता में पुलिस के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है।