WOW ! नपाध्यक्ष चौपड़ा का मार्गदर्शन, मात्र 22 दिनों में 195 शिकायतों का निराकरण, अगर आपके मोहल्ले में भी हो कोई समस्या, तो करें इन नंबरों पर संपर्क, पढ़े ये खबर

नपाध्यक्ष चौपड़ा का मार्गदर्शन, मात्र 22 दिनों में 195 शिकायतों का निराकरण, अगर आपके मोहल्ले में भी हो कोई समस्या, तो करें इन नंबरों पर संपर्क, पढ़े ये खबर

WOW ! नपाध्यक्ष चौपड़ा का मार्गदर्शन, मात्र 22 दिनों में 195 शिकायतों का निराकरण, अगर आपके मोहल्ले में भी हो कोई समस्या, तो करें इन नंबरों पर संपर्क, पढ़े ये खबर

नीमच। नगर पालिका की अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए 25 फरवरी को स्वच्छता हेल्प लाईन नंबर जारी करते हुए मोबाईल मित्र योजना का शुभारंभ किया गया था। जिसमें नागरिकों को स्वच्छता संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाईन नम्बर- 74770-17747 जारी करते हुए बताया गया था कि, इस नंबर पर स्वच्छता संबंधी शिकायत मय फोटो के भेजने पर 48 घंटे में समस्या का निदान किया जाएगा। चौपड़ा के प्रयासों से उनकी यह योजना सफल होती नज़र आ रही हैं, क्योंकि 25 फरवरी से 19 मार्च तक मात्र 22 दिनों में प्राप्त शिकायतों में से 195 शिकायतों का निराकरण नगर पालिका के स्वास्थ्य अमले द्वारा किया गया।

स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित ने बताया कि, स्वच्छ नीमच अभियान के अंतर्गत चौपड़ा द्वारा स्वच्छता हेल्प लाईन नम्बर (मोबाईल मित्र) का शुभारंभ करने के बाद चार अलग-अलग सफ़ाई कामगारों की टीम का गठन किया गया था। इस पहल से अब शहर के किसी भी क्षेत्र में गंदगी होने की शिकायत मिलने पर 48 घंटे के अंदर ही स्वच्छ नीमच और सुंदर नीमच के संकल्प को पूरा करने के लिए हेल्प लाईन नम्बर पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण समयसीमा में कराया जा रहा है। 

स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित ने बताया कि, 22 दिनों में स्वच्छता हेल्प लाईन नम्बर (मोबाईल मित्र योजना) पर कुल 241 शिकायते प्राप्त हुई, जिसे गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष चौपड़ा के मार्गदर्शन में स्वच्छता निरीक्षकों, स्वच्छता पर्यवेक्षकों व स्वच्छता मित्रों के निरंतर प्रयास से 195 का निराकरण कर दिया गया है और शेष शिकायतें त्वरित निराकरण किये जाने की स्थिति में न होने से उनके निराकरण की भी कार्यवाही जारी है। 

स्वास्थ्य सभापति पुरोहित ने शहर के नागरिकों से स्वच्छता संबंधी शिकायत वाले स्थान का फोटो मय वार्ड नंबर व स्थान के हेल्पलाईन नम्बर पर भेजकर समस्या का निराकरण कराने व स्वच्छता हेल्पलाईन नम्बर योजना को सफल बनाकर स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच शहर को प्रथम पायदान पर लाने में सहयोग करने का अनुरोध किया है।