NEWS: राठौर तीर्थ धाम रथयात्रा पहुंची ग्राम महागढ़, समाजजनों ने किया जोरदार स्वागत, क्या होने जा रहा है कुछ बड़ा...! पढ़े ये खबर
राठौर तीर्थ धाम रथयात्रा पहुंची ग्राम महागढ़, समाजजनों ने किया जोरदार स्वागत, क्या होने जा रहा है कुछ बड़ा...! पढ़े ये खबर
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। उज्जैनिया नगर में राठौर तीर्थ महामानव धाम निर्माण हेतु चांदी से निर्मित सकलंप शिला पूजन हेतु सावलिया मंदिर मण्डफिया राजस्थान से प्रारम्भ होकर राजस्थान एव मध्य प्रदेश के राठौर समाज के नगर गांवो में पूजन होते हुए राठौर तीर्थ सकलम्प रथयात्रा जिले के महागढ़ गांव में पहुची।
यहां नगर के राठौर समाजजनों द्वारा चांदी से निर्मित शिला का विधिवत पूजन किया, और सभी सेवाधर्मी मेहमानों का श्रीफल, फुलमालाओ, दुपट्टा एवं मोतियों की मालाओं से आत्मीय स्वागत किया। मुख्यअतिथि के रूप में सामाजिक उत्प्रेरक आर.एन राठौर उज्जैन द्वारा राठौर तीर्थ महामानव धाम सकलम्प रथयात्रा के बारे में राठौर समाज महागढ़ को सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की। साथ ही नगर के ड्रा बद्रीलाल राठौर द्वारा राठौर तीर्थ धाम के सभी सेवाधर्मियो का परिचय एवं सभी का आभार व्यक्त किया। शिलापूजन समारोह में नगर के सभी राठौर समाजजनो ने चांदी से निर्मित शिला का पूजन किया गया एवं अपनी उपस्थित दी।
सेवाधर्मी गुलाबचंद बारोड़ महागढ़ द्वारा बताया गया कि, राठौर तीर्थ महामानव धाम उज्जैनिया गांव में 21 बीघा क्रय की गई भूमि में बनेगा। जिसमे 150 बित्तर का हॉस्पिटल, 100 कमरों का हॉस्टल, 50 कमरों का आनन्द आश्रम, देश का विशाल म्यूजियम, भारतीय सस्कृति का विशाल सग्रहालय एव महामानव मंदिर बनाये जाने की योजना है।
स्वप्रेरणा से 1 लाख 51 हजार रूपए दान देने वाले एक सो एक फाउंडर मेम्बर बनने की ओर प्रगति की ओर अग्रसर है। भव्य राठौर तीर्थ धाम मानव सेवा भाव के साथ सम्पूर्ण देश में फैली राठौर समाज की ऐतिहासिक सस्कृति वीरासत का सग्रहीत केंद्र बनेगा।