NEWS : राजस्व महाअभियान 3.0, ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविर आयोजित, मनासा SDM ने किया निरीक्षण, इन्हें दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर
राजस्व महाअभियान 3.0
मनासा। नीमच जिले में राजस्व महा अभियान 3.0 के तहत गांव-गांव में विशेष राजस्व शिविर आयोजित किये जा रहे है। साथ ही राजस्व विभाग के अमले द्वारा डोर टू डोर खसरा ई केवाईसी का काम भी किया जा रहा है। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत बुधवार सुबह 11 बजे से देर शाम 5 बजे तक ग्राम पंचायत भाटखेड़ी बुजुर्ग, पड़दा, रावतपुरा, कंजार्डा, बख्तूनी, टामोटी सहित कई ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविर आयोजित किया। शिविर के दौरान राजस्व से जुड़े मामलों का निराकरण किया। साथ ही खसरा ई-केवायसी और फ़ार्मर रजिस्ट्री के साथ इन शिविरों में ग्रामीण राजस्व से जुड़ी समस्याओं का निपटारा किया।
शिविर के दौरान मनासा एसडीएम पवन बारिया ने ग्राम पंचायतों में पहुंच खसरा ई केवाईसी कार्य का निरीक्षण किया, और पटवारी, सचिव, सहायक सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि को तेज गति से कार्य करने हेतु निर्देशित किया। नगर सहित आसपास क्षेत्र से कई लोगों ने पहुंच शिविर आयोजन का लाभ लिया।