NEWS : वयोवृद्ध श्रीमती चंदाबाई विरानी का निधन, 81 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, पंचतत्व में विलीन, पढ़े खबर

वयोवृद्ध श्रीमती चंदाबाई विरानी का निधन

NEWS : वयोवृद्ध श्रीमती चंदाबाई विरानी का निधन, 81 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, पंचतत्व में विलीन, पढ़े खबर

नीमच। मंडी व्यवसाय कंपनी विरानी ट्रेडिंग के संस्थापक मन्नालाल विरानी की धार्मिक सहायक श्रीमती चंदाबाई विरानी का 81 वर्ष की आयु में शुक्रवार सुबह 5 बजे निधन हो गया। मूलतः पिपल्यारावजी निवासी श्रीमती विरानी विनम्र, शांतिपूर्ण, धार्मिक एवं सामाजिक व्यक्तित्व की महिला थी।

श्रीमती विराणी सुजानमल, रिखबचन्द की पूज्य मातुश्री, दीपक, प्रकाश की दादीजी एवं हिती, लब्धी, दीक्षा, नैवेद्यी के पूज्यनीय पड़दादीजी थी। श्रीमती चन्दाबाई विराणी ने पालीताणा, शत्रुंजय गिरनार, सम्मेद शिखर, शंखेश्वर, नाकोड़ा सहित कई जैन तीर्थों की यात्राएँ की। श्रीमती विराणी ने आठ उपवास, नौ उपवास, बीस स्थानक, वर्द्धमान तप, एकासने सहित कई तपस्याएँ की एवं आजीवन रात्रि भोजन के त्याग थे। 

प्रातः विकास नगर स्थित निवास से निकली उनकी अन्तिम यात्रा में शहर के गणमान्य नागरिकों, समाजजनों, रिश्तेदारों ने भाग लेकर उन्हें अन्तिम विदाई दी। मुक्तिधाम पर आयोजित शोक सभा में आदिनाथ जिनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश जैन, राजमल छाजेड़, जितेन्द्र सकलेचा, राकेश जैन 'पप्पू', उमरावसिंह राठौर, प्रकाश चौधरी, राजेन्द्र बम्बोरिया, सत्यनारायण जागेटिया, अशोक बोड़ावत एवं मोहनलाल नागदा सहित उपस्थित महानुभावों में शोक श्रद्धांजली अर्पित की।