NEWS : सी.ए. स्टूडेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च प्रतियोगिता सम्पन्न, शतरंज और स्केचिंग में इन्होंने मारी बाजी, अब क्षेत्रीय स्तर पर चयन, पढ़े खबर

सी.ए. स्टूडेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च प्रतियोगिता सम्पन्न

NEWS : सी.ए. स्टूडेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च प्रतियोगिता सम्पन्न, शतरंज और स्केचिंग में इन्होंने मारी बाजी, अब क्षेत्रीय स्तर पर चयन, पढ़े खबर

नीमच। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा सीए स्टूडेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च प्रतियोगिता के आधीन जिले के सीए विद्यार्थियों हेतु विभिन्न प्रतिगोगिताओ का आयोजन किया गया। शाखा के स्टूडेंट गतिविधि के चेयरमैन सीए पियूष कड़ावत ने बताया कि, आखिल भारतीय सीए सस्थान द्वारा अपने विद्धर्थियो की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु आखिल भारतीय स्तर के इस आयोजन में नीमच शाखा द्वारा तीन प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थानीय शाखा कार्यालय नीमच में रखा गया। 

इन प्रतियोगिता में अनेक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने ज्ञान और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में इन विजेताओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्चित दिलिप मित्तल, द्वितीय स्थान चेतन लाखवारा। स्केचिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीतेश कुमार बलोदिया, द्वितीय स्थान विभूति जैन।

बेस्ट प्रेजेंटर पीपीटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चारुल मूंदड़ा, द्वितीय स्थान प्रांशु गर्ग। प्रतियोगिता में जज की भूमिका का निर्वहन सीए नकुल जैन और सीए देवेश नागदा ने किया। इन विजेताओं का चयन क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जहां वे नीमच शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगे।