NEWS : रात में बालक भटका राह, जब डायल-100 को मिली सुचना, तो तत्काल पुलिस पहुंची मौके पर, और शुरू की सर्चिंग, फिर यूं मिलाया परिजनों से, पढ़े खबर

रात में बालक भटका राह

NEWS : रात में बालक भटका राह, जब डायल-100 को मिली सुचना, तो तत्काल पुलिस पहुंची मौके पर, और शुरू की सर्चिंग, फिर यूं मिलाया परिजनों से, पढ़े खबर

नीमच। कैंट थाना क्षेत्र में 14 साल का एक बालक मिला है, जो अपने घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनांक- 28.11.2024 को रात्रि 11:08 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल कैंट थाना क्षेत्र में तैनात डायल- 100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया। 

डायल- 112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक श्रीपाल सिंह और पायलेट नन्द किशोर अमराजा ने बालक को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बालक के परिजन की तलाश शुरू की। पटेल प्लाजा के पास परिजन के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत बालक को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया। 

बालक गौरव पिता राजाराम पानिया  को घर लाकर सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल- 112/100 जवानों का आभार व्यक्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक मानसिक रूप से कमजोर है, जो घर से निकल कर रास्ता भटक गया।