NEWS: नीमच के PG कॉलेज में नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न, सैकड़ों विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन, और लिया लाभ, पढ़े खबर
नीमच के PG कॉलेज में नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न
नीमच। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, नीमच में शासन की "विकसित भारत- 2047" योजना के तहत गोमाबाई नेत्रालय के सहयोग से महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा दिनांक 21 दिसंबर, 2023 को नेत्र संबंधित जागरूकता एवं जांच हेतु नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कियाl इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष विश्वदेव शर्मा एवं प्राचार्य डॉ.के. एल. जाट उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य के स्वागत उद्बोधन एवं नेत्र विशेषज्ञों के स्वागत से किया।
प्राचार्य ने अपने उद्बोधन के माध्यम से वर्तमान समय में बढ़ते हुई नेत्र विकारों की जांच हेतु विद्यार्थियों को जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से स्वयं एवं विद्यार्थियों के परिवार के सदस्यों के लिए भी नेत्र संबंधी जांच हेतु निर्देश प्रदान किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय जन भागीदारी अध्यक्ष विश्वदेव ने मनुष्य की दृष्टि को विचारों की दृष्टि के साथ जोड़ते हुए दोनों ही प्रकार की दृष्टि को ठीक रखने की आवश्यकता पर जोर देते हुए महाविद्यालय के प्रयासों की सराहना की।
नेत्र परीक्षण से पहले नेत्र विशेषज्ञ सीनीयर ऑप्थोमेट्रिस्ट हेमंत पुर्सवानी द्वारा पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से निकट एवं दूर दृष्टि दोष तथा मोतियाबिंद संबंधी विकार की विस्तृत जानकारी प्रदान की। आयोजित शिविर में महाविद्यालय के लगभग 350 से अधिक विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय स्टाफ और अभिभावकगण ने भी अपना पंजीयन कर नेत्र परिक्षण शिविर का लाभ लिया।
इस अवसर पर गोमाबाई नेत्रालय, नीमच के सिद्धार्थ, अजय शर्मा, ऋषभ शर्मा के दल ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ का नेत्र परीक्षण किया एवं शिविर कार्ड जारी किए l नेत्र परीक्षण के दौरान डॉ. वी. के. जैन, डॉ. अर्चना पंचोली, डॉ. पी.डी. ज्ञानानी, डॉ. आर. सी. वर्मा, डॉ. सी.पी. पंवार, डॉ. प्रशांत मिश्रा, डॉ. आर.के. गुजेटिया, डॉ. संजय जोशी, डॉ. आर. सी. जैन, प्रो. जितेंद्र कुमार परिहार, संजीव थोरेचा, डॉ. महेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. दीपिका जैन, प्रो. कल्याण सिंह वसुनिया, प्रो. भुनेश अंबवानी, डॉ. नवीन सक्सेना आदि उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन एवं आभार यूथ रेड क्रॉस इकाई प्रभारी डॉ. जे.सी. आर्य द्वारा व्यक्त किया।