NEWS : जब मिलाएं कदम-ताल, तो कुछ यूं नगर में निकला शौर्य संचलन, बहन-बेटियों को दिया ये बड़ा संदेश, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, पढ़े खबर

जब मिलाएं कदम-ताल, तो कुछ यूं नगर में निकला शौर्य संचलन,

NEWS : जब मिलाएं कदम-ताल, तो कुछ यूं नगर में निकला शौर्य संचलन, बहन-बेटियों को दिया ये बड़ा संदेश, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, पढ़े खबर

आज मनासा में भाटखेड़ी नाका केशव संघ स्थान पर प्रातः 11बजे बजरंग दल के युवा गणवेश के साथ एकत्रित हुए,कार्यक्रम में विभाग मंत्री श्री अनुपाल सिंह झाला, बजरंग दल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर,विहिप जिला सहमंत्री समरथ बागवान,विभाग धर्माचार्य प्रमुख गोपाल सोनी,प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन यजुर्वेदी मंचासिन रहे,,,सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा रामदरबार व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर आयोजन की शुरुआत की,वहा पर सभा हुई,शोर्य संचलन की भूमिका बजरंग दल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने रखते हुए बताया कि बजरंग दल सदेव हिन्दुत्व के लिए संघर्षरत है,विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के बाद बजरंग दल की स्थापना 1984 में की उसका उद्देश्य सेवा,सुरक्षा,संस्कार के साथ कार्य करना,देश और धर्म पर आने वाले संकटों से सामना करने में सर्वप्रथम उपस्थित रहता है,फिर वह रामसेतु को बचाना हो, गौरक्षा करना हो,हिंदू बहन बेटियों को लव जिहाद के षड्यंत्र से बचाना हो या हिंदू नवयुवकों को संस्कारी बनाना हो। 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विहिप विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला ने शोर्य संचलन के निमित उद्बोधन में बताया कि बजरंग दल की राममंदिर के लिए आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही,श्री राम शीला पूजन लेकर गांव गांव गए थे,बाबरी ढांचे को गिराकर प्रभु श्री राम को त्रिपाल में बिठाकर प्रभु पर विश्वास जताते हुए उस समय से लेकर अभी तक आंदोलात्मक कार्य करते हुए भूमिका में अग्रणी रहा, प्रत्येक वर्ष शोर्य यात्रा निकाल रहा था,अभी इस वर्ष पूरे देश में शोर्य जागरण रथ यात्रा का आयोजन भी किया गया था, बजरंग दल का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में शोर्य का जागरण करना है एवम् हिंदू समाज की सुप्त शक्ति को जागृत कर हिंदू समाज को संगठित करते हुए शक्तिशाली बनाना है, अभी 22जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है जो की मेरा गांव मेरी अयोध्या  मानकर सभी अपने गांव अपने घर पर दिवाली मनाएं,हनुमान चालीसा का पाठ करे,सुंदरकांड करे,रंगोली बनाएं और महोत्सव के रूप में सभी मनाएं,1जनवरी से 15जनवरी तक अयोध्या से आए पूजित अक्षत भी निमंत्रण के तौर पर घर घर तक देंगे,उसी के निमित आज बजरंग दल ने शोर्य संचलन निकाला। 

केशव संघ स्थान से संचलन शुरू हुआ जो की शिवाजी चौराहा,कुशवाह मोहला,रामपुरा नाका,सदर बाजार,जूना साथ कार्नर,कपड़ा मार्केट,पुरबिया मोहल्ला होते हुए पुनः संघ स्थान पहुंचा,तत्पश्चात बजरंग दल की प्रार्थना होकर समापन हुआ,,,संचलन का नगर में जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। 

संचालन राहुल कुशवाह ने किया,परिचय प्रखंड मंत्री मंगल सिंह देवड़ा ने करवाया,मुख्य शिक्षक सर्वेश झवर रहे। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तेजकरण मोदी,हरिनारायण नंदवाना,जगपाल फरक्या,जित्तू पाराशर,लक्की शर्मा,दिनेश सेन,दीपक पटेल,मोहित बिरला,चिंटू आदिवाल,अविनाश आर्य,लोकेश जगोलिया,राहुल प्रजापत,कपिल आचार्य,अजय जगोलिया,श्याम छाबड़ा,चयन दरक व प्रखंड से आए सभी खंडों के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।