BIG NEWS : सेफ क्लिक अभियान, नीमच जिले के इन स्कूलों में पहुंचे पुलिस अधिकारी, सोशल मीडिया और सायबर फ्रॉड के संबंध में किया जागरूक, पेम्पलेट एवं पोस्टर का वितरण, तो यहां जनसंवाद भी, पढ़े खबर

सेफ क्लिक अभियान

BIG NEWS : सेफ क्लिक अभियान, नीमच जिले के इन स्कूलों में पहुंचे पुलिस अधिकारी, सोशल मीडिया और सायबर फ्रॉड के संबंध में किया जागरूक, पेम्पलेट एवं पोस्टर का वितरण, तो यहां जनसंवाद भी, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 11.02.2025 को सेफ इन्टरनेट दिवस के परिपेक्ष्य में समाज में सायबर अपराधों की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक- 01 से 11 फरवरी तक (सायबर सुरक्षा जागरूकता) ‘‘सेफ क्लिक अभियान‘‘ चलाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं सीएसपी अभिषेक रंजन (भापुसे) एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद सुश्री निकीता सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त पुलिस थानों में पुलिस टीम द्वारा वृहद स्तर पर स्कूल, कॉलेज में छात्र-छात्राओं और सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को सायबर फ्रॉड से बचने के लिये जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

अभियान के अर्न्तगत गुरूवार को स्प्रिंगवुड स्कुल में एएसपी नवलसिंह सिसौदिया द्वारा सायबर सेल टीम के साथ छात्रों को सोशल मिडिया उपयोग हेतु सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। छात्रों को डीपफेक, एआई फ्राड, नोकरी फ्राड, आदि सायबर फ्राड की जानकारी दी जाकर उनसे बचने हेतु सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाकर जागरूक किया। छात्रों एवं स्कुल स्टाफ को सोशल मिडिया/सायबर फ्राड से बचाव संबंधित पेम्पलेट्स वितरित किये गये। 

अभियान के अर्न्तगत गुरुआर को थाना नीमच कैण्ट अर्न्तगत कृषि उपज मण्डी चंगेरा, ग्राम कनावटी, थाना नीमचसिटी अर्न्तगत शा.उ.मा. विद्यालय जवासा, थाना बघाना अर्न्तगत नाका नम्बर 04, शा. हायर सेकेण्डरी स्कुल धनेरिया कलां, थाना जावद अर्न्तगत ग्राम तारापुर, शा.प्रा.विद्यालय ग्राम तारापुर, थाना रतनगढ अर्न्तगत वंदृावन हाई स्कुल डिकेन, थाना मनासा अर्न्तगत मंदसौर नाका मनासा, नीमच नाका मनासा, थाना कुकड़ेश्वर अर्न्तगत सरकारी अस्पताल कुकड़ेश्वर ग्राम जुनापानी, थाना रामपुरा अर्न्तगत थाना परिसर रामपुरा पर सोशल मिडिया, सायबर फ्राड- डिजिटल अरेस्ट, अनजान विडियो कॉल फ्राड, लॉटरी फ्राड, परिचित व्यक्ति फ्राड, सीम स्वेप फ्राड, केवायसी फ्राड आदि की जानकारी एवं बचाव संबंधी पोस्टर एवं पेम्पलेट्स वितरित कर जनसंवाद कार्यकमो का आयोजन कर आमजन, छात्रों, महिलाओं को जागरूक किया।

नीमच पुलिस की अपील- 

वाट्सएप एवं फोनकॉल के माध्यम से नकली, पार्सल, ड्रग्स आदि होने के नाम पर डिजिटल अरेस्ट करने जैसे कॉलो से सावधान रहें। किसी भी प्रकार के लॉटरी, ईनाम, केशबेक,केबीसी लकी ड्रा, जाब, लोन, बीमा आदि के लुभावने आफर्स से सावधान रहें। किसी भी संस्थान/कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर उनकी अधिकारिक वेबसाईट से ही प्राप्त करें ऐसे नंबर गुगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर सर्च करने से बचें। किसी अनजान व्यक्ति को अपना पासवर्ड/ओटीपी शेयर न करें। शेयर मार्केट/क्रिप्टो कंरसी आदि में कम समय में अधिक मुनाफा देने वाले निवेश के प्रलोभन में न पड़े। 

अपने नाम का बैंक खाता एवं सिम किसी अन्य को उपयोग करने हेतु न दें व न ही बेंचें अन्य आप पर कठोर कानूनी कार्यवाही हो सकती है। युपीआई पेमेन्ट प्राप्त करने के लिये युपीआई पिन इन्टर नही करें पेमेन्ट प्राप्त करने के लिये पिन की आवश्यकता नहीं होती है।