BIG NEWS: प्रगति की और बढ़ता नीमच शहर, शाहबुद्दीन बाबा रोड़ व गोधाम बालाजी मार्ग का निर्माण कार्य, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने किया निरीक्षण, मौके पर अधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर
प्रगति की और बढ़ता नीमच शहर
नीमच। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के नेतृत्व में शहर में विकास कार्यो ने पुनः गति पकड़ ली है। जवाहर नगर में अनेक सड़कों के कायाकल्प के साथ ही शाहबुद्दीन बाबा रोड़ का कार्य पूर्णता की और है, बंगला नं. 60 में गोधाम बालाजी पहुंच मार्ग का कार्य भी तीव्र गति से जारी है। विकास कार्यों के प्रति जागरूक नपाध्यक्ष चौपड़ा स्वयं अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता की और विशेष ध्यान देकर अधिकारियों व ठेकेदारों को कार्य समय सीमा पर पूर्ण करने व गुणवत्ता का पुरा ध्यान रखने का निर्देश दे रही है।
गत दिनों नपाध्यक्ष चौपड़ा ने जवाहर नगर की सड़कों के कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही शाहबुद्दीन बाबा मार्ग का भी निरीक्षण किया था व ठेकेदार को मौके पर बुलाकर कार्य शीघ्र पूर्ण करने की हिदायत दी थी।
इसी क्रम में बुधवार को नपाध्यक्ष चौपड़ा ने शाहबुद्दीन बाबा रोड़ पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया व गुणवत्ता की जांच करने के पश्चात ठेकेदार व इंजीनियर को आवश्यक निर्देश दिये। इसके पश्चात चौपड़ा चैपड़ा बंगला नं. 60 में चल रहे गोधाम बालाजी मार्ग के कार्य का निरीक्षण करने पहुंची व कार्य का निरीक्षण कर ठेकेदार को कार्य गुणवतायुक्त तथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये, साथ ही इंजीनियर को समय-समय पर कार्य का निरीक्षण कर गुणवता पूर्ण कार्य कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान नपा के उपयंत्री ओ.पी. परमार, अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव चौपड़ा तथा लोक निर्माण शाखा के प्रभारी लिपिक अब्दुल नईम भी नपाध्यक्ष के साथ मौजूद रहें।