NEWS: MP के CM डॉक्टर मोहन यादव शुक्रवार को नीमच में, नगर पालिका के ढाई करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन, पढ़े खबर
MP के CM डॉक्टर मोहन यादव शुक्रवार को नीमच में
नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जारी विकास श्रृंखला के तहत 23 फरवरी शुक्रवार को दशहरा मैदान पर सुबह 11.30 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव द्वारा अन्य अतिथिगणों की उपस्थिति में कायाकल्प 2.0 योजनान्तर्गत ढाई करोड़ रूपये की लागत से होने वाले सड़कों के नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जावेगा। इस अवसर पर विशेष अतिथि क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता व राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक दिलीपसिंह परिहार करेंगे एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा उपस्थित रहेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य नपा अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ, नगर पालिका उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल, लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी ने बताया कि, म.प्र. शासन द्वारा प्रदेश के शहरों के कायाकल्प हेतु प्रारंभ की गई कायाकल्प 2.0 योजनान्तर्गत आज 250 लाख (ढाई करोड़) की लागत से होने वाले सड़कों के नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के तहत इंदिरा नगर से दीनदयाल वाटिका तक, एलआईसी चैराहे से अंग्रेजों के कब्रिस्तान तक, वार्ड क्र. 29, विकास नगर 14/2, जैन मंदिर से गोमाबाई रोड़ तक तथा कमल चैक से ग्वालटोली रोड़ तक की सड़कों का भूमिपूजन होगा। मुख्य नपा अधिकारी वशिष्ठ ने समस्त सभापतिगण, समस्त पार्षदगण, पत्रकारगण व गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।