BIG NEWS: नगर पालिका परिषद का सम्मलेन, कांग्रेस पार्षदों का हंगामा, पर शहर हित में सभी प्रस्ताव पास, विकास कार्यो में ये 55 विषय शामिल, पढ़े खबर और देखें सूची
नगर पालिका परिषद का सम्मलेन, कांग्रेस पार्षदों का हंगामा, पर शहर हित में सभी प्रस्ताव पास, विकास कार्यो में ये 55 विषय शामिल, पढ़े खबर और देखें सूची
नीमच। नगर पालिका परिषद का दूसरा सम्मलेन शुक्रवार दोपहर 1 बजे स्थानीय पुरानी नपा सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। इस दौरान ऐजेंडे में मौजूद कुल 55 प्रस्तावों को पूर्ण बहुमत के साथ पास किया गया। जिस पर नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा ने मुहर लगाई। एजेंडे में मौजूद प्रस्तावों को पास करने का विरोध कांग्रेस पार्षद परिषद के सम्मलेन में करते नजर आए।
मीडिया से चर्चा करते हुए नपाध्यक्ष चौपड़ा ने कहां कि, सभी प्रस्ताव शहर के विकास से जुड़े थे। जिन्हें भाजपा के सभी पार्षदों ने बहुमत से पारित कर दिया। नीमच में भाजपा का कार्यालय नहीं है। संगठन की मांग पर भूमि देने का प्रस्ताव लाया गया था। जिसे भी पारित कर दिया। हमारा काम प्रस्ताव को पास करना था, जो हमने कर दिया। भूमि आवंटन की स्वीकृति देना शासन के हाथ में हैं। कांग्रेस पार्षदों ने हमांगा कर परिषद की गरीमा को ठेस पहुंचाई है।
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी-
01. लोक निर्माण शाखा में कार्यरत 1+8 अस्थाई श्रमिको/संविदा श्रमिकों को 89 दिवस के लिए कार्य पर रखने की स्वीकृति बाबत्।
02. बाग-बगीचा शाखा में 01 दैनिक श्रमिक एवं 38 संविदा आधार पर श्रमिक 88 दिवस के लिये कार्य पर रखे जाने की प्रशासकीय स्वीकृति बावत्।
03. स्वास्थ्य शाखा में 40 अस्थाई सफाई संरक्षकों को 89 दिवस के लिये कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति बावत्।
04. स्वास्थ्य शाखा में 289 अस्थाई सफाई सरक्षकों को 89 दिवस के लिये कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति बाबत्।
05. अटल आश्रय स्थल चौकीदारी व देखरेख हेतु कार्यरत 03 व 01 अन्य दैनिक श्रमिक का आगामी 89 दिवस के लिये कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति बाबत्।
06. मृत मवेशी उठाने हेतु कार्य पर रखे गये श्रमिकों को आगामी अवधि हेतु कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति बाबत्।
07. चरण पुष्कर संधारण हेतु संविदा आधार पर श्रमिक 89 दिवस के लिये कार्य पर रखे जाने की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत्।
08. संविदा कम्प्युटर आपरेटर आगामी अवधि हेतु कार्य पर रखे जाने बाबत्।
09. नपा कर्मचारियों द्वारा स्वयं व परिवारजनों के उपचार पर किये गये व्यय की प्रतिपूर्ति बाबत्।
10. हर्कियाखाल बांध चौकीदारी हेतु 02 कर्मचारियों की कार्य अवधि समाप्त होने से आगामी 29 दिवस के लिये कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति बाबत।
11. कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को वर्दी, गर्म वस्त्र व बरसाती क्रय कर दिये जाने की प्रशासकीय बाबत।
12. भाजपा कार्यालय हेतु बंसल नं.50 में भूमि आवंटन के संबंध में।
13. मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक निर्माण कार्य की प्राप्त न्यूनतम दर मै सिद्दी विनायक कंस्ट्रक्शन नीमच की 15.33 प्रति कम व कुल व्यय रू. 8994250.00 की वित्तीय स्वीकृति बाबत्।
14. नीमच सिटी सांवरिया मंदिर के पास जाने की सफाई सौन्दर्यकरण कार्य की प्राप्त न्यूनतम दर में. अनुराग एण्ड संस नीमच की 11.11 प्रतिशत कम एवं कुल व्यय रू 3,75,34,86122 की स्वीकृति हेतु अनुशंसा बाबत्।
15. बा. नं. 29 डॉ मंगल के मकान से निरोगधाम के पीछे तक सीसी रोड का प्राक्कलन रूपये 36.37 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत्।
16. नगरपालिका ट्रेचिंग ग्राउंड परिसर में सीसी रोड निर्माण का प्राक्कलन रू.53.72 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत् ।
17. पार्ट 03 मौणा मोहल्ले से कोर्ट मोहल्ले तक सीसी व निर्माण का प्राक्कलन प्रशासकीय स्वीकृति बाबत्।
18. स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत लीगसी बेस्ट निष्पादन की डीपीआर अनुमोदन बाबत्।
19. मेहता गेट के सामने चौराहे का नामकरण सीआरपीएफ चौराहा व गोलाकार चौराहा निर्माण की स्वीकृति बाबत् ।
20. निकाय क्षेत्र में रिक्त भूमियों पर योजना तैयार किये जाने हेतु कंसल्टेंट नियुक्त किये जाने की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत्।
21. मेडिकल कालेज के सामने निकाय की रिक्त भूमि पर योजना तैयार किये जाने हेतु कंसल्टेंट नियुक्त किये जाने की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत
22. इंदिरा बाल मंदिर नीमच सिटी रोड पर निकाय की रिक्त भूमि पर योजना तैयार किये जाने हेतु कंसल्टेंट नियुक्त किये जाने की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत।
23. नवीन कार्यालय भवन निर्माण हेतु योजना तैयार किये जाने हेतु कंसल्टर नियुक्त किये जाने की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत्।
24. सीताराम जाजू सागर बांध पर नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित किये जाने की प्रशासकीय स्वीकृति बावत्।
25. नीमच सिटी मुक्तिधाम पर सभागृह निर्माण कार्य की प्राप्त न्यूनतम दर गोपाल पाटीदार नीमच की प्रति कम व कुल व्यय रू. 9662345.00 की वित्तीय स्वीकृति बाबत्।
26. कार्यालय परिसर में रिकार्ड रूम की निविदा निरस्ती एवं शेष कार्य का प्राक्कलन रू.1164400.00 की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत् ।
27. वार्ड 30 स्थित यो.क्र.34 के विभिन्न मार्गो पर सीसी रोड निर्माण की प्राप्त न्यूनतम दर 17.77 प्रति कम मेम्बोरिया कस्ट्रक्शन नीमच एवं कुल व्यय रु.488441200 की वित्तीय स्वीकृति
28. वार्ड नं.5 शांति नगर में सीसी रोड निर्माण की प्राप्त न्यूनतम दर 22.36 प्रति कम मै बन्दोरिया कंस्ट्रक्शन नीमच व कुल व्यय रू.4904017.00 की वित्तीय स्वीकृति बाबत ।
29. वार्ड 27 स्थित राधाकृष्ण नगर स्थित भूखण्ड क्र.01 से 81 व 90 से 244 तक सीसी रोड निर्माण कार्य का प्राक्कलन रु.3014038.00 की स्वीकृति बाबत।
30. वार्ड 28 विकास नगर 14/114/2 में ग.नं. 15, 16, 458 से 474 व 343 से 453 तक सीसी रोड निर्माण का प्राक्कलन रू.3743386.00 की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत्।
31. वार्ड नं.14 कीर्ति नगर मेन गेट से कालोनी तक सीसी रोड निर्माण का प्राक्कलन रूपये 50.21. लाख की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत्।
32. वार्ड. न. 17 नहु रोड से कब्रस्तान व महावीर नगर तक सड़क निर्माण कार्य का प्राक्कलन रू 4117 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत्।
33. दानं 14 महाराणा बंगला कोर्ट परिसर के पास सीसी रोड निर्माण की प्राप्त न्यूनतम दर में संजय शर्मा नीमच की 24.98 प्रति कम य कुल व्यय रू 4930647 की वित्तीय स्वीकृति बाबत् ।
34. वा. न. 14 प्रायवेट बस स्टैंड पर पुलिया निर्माण कार्य का प्राक्कलन रू. 85.68 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत् ।
35. बा. पिपली चौक से पेट्रोल पंप तक सीसी रोड का प्राक्कलन रू27.16 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत्।
36. वा.नं.34 बंगला न 60 अमृत गार्डन तक के मार्ग पर सीसी रोड का प्राक्कलन रू.38.22 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत।
37. वार्ड न. 34 बंगला न. 60 नरेद्र अग्रवाल से गोधाम बालाजी तक सीसी रोड का प्राक्कलन रु.24.79 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत्।
38. वा. न. 14 खेत नं.15 में सीसी रोड निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत्।
39. वार्ड नं.7 इंदिरा नगर में मकान नं. वीजे 264 से शिव मंदिर बगीचे के पास सीसी रोड निर्माण का प्राक्कलन रू 25.21 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत्।
40. वार्ड 3 मीणा मोहल्ला में पुलिया निर्माण का प्राक्कलन रू.161 85 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति (41) वार्ड नं.18 खारी कुआ से अम्बेड़कर कालोनी जाने वाले मार्ग पर पुलिया निर्माण का प्राक्कलन रु. 163.54 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत्।
42. वार्ड नं.3 नीमचसटी पुलिया की रिटेनिंग बॉल निर्माण का प्राक्कलन रू.24.61 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत्। 43: वार्ड नं8 क्राउन सिटी म.न. डी1 से डी16 तक सीसी रोड निर्माण का प्राक्कलन रु. 2597 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत् ।
44. वा.नं. 30 संजीवनी नाला पर रिटेनिंग वाल निर्माण का प्राक्कलन रू.166.00 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत् ।
45. वार्ड नं.1 मनासा रोड श्मशान में प्री-कास्ट बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य कराये जाने की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत् ।
46. प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी भवन परिसर में पेवर ब्लॉक व पाथ वे निर्माण का प्राक्कलन रू.1.35 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकति बाबत।
47. वा.नं.1 में सीसी अप्रोच रोड निर्माण का प्राक्कलन रू.38.60 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत् । 48. वा.नं.17 नागदा ट्रैक्टर्स से मनोज मोटर्स व गलियों में सीसी रोड निर्माण का प्राक्कलन रु.27.77 लाख की स्वीकृति बाबत् ।
49. नगरपालिका नीमच सीमा क्षेत्र अंतर्गत छावनी क्षेत्र भूमि व्यवस्थापन नियम 2017 के अंतर्गत प्रकरणों में व्यवस्थापन के अनुमोदन बाबत् ।
50. धारा 150 एवं 151 के अंतर्गत नामांतरण विचारार्थ ।
51. योजना क्रं.36बी में विद्युत पोल कम्पलीट मय सामग्री लगाये जाने की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत् ।
52. माननीय न्यायालयों में प्रचलित प्रकरणों में अधिवक्ता नियुक्ति के संबंध में।
53. योजना क्रं.17 भूखण्ड क्रं.224 का व्यवसायिक सह आवाससीय पट्टानामा निष्पादन की स्वीकृति हेतु प्रकरण विचारार्थ ।
54. रोड़ सेफ्टी हेतु यलो ब्लिंकर, रोड स्टड की प्राप्त न्यूनतम दरें स्वीकृति बाबत्।
55. वर्ष 2023-24 हेतु टेंट शामियाना आदि सामग्री किराये पर लिये जाने की प्रशासकीय स्वीकृति बाबत् ।