BIG NEWS : मंदसौर पुलिस की धमाकेदार कार्यवाही,नशे के कारोबारियों में खलबली,बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जप्त,तो धराये सौदागर भी,पढ़े ये खास खबर
मंदसौर पुलिस की धमाकेदार कार्यवाही,नशे के कारोबारियों में खलबली,बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जप्त,तो धराये सौदागर भी
मंदसौर पुलिस का विशेष अभियान ऑपरेशन ZENETH के तहत नशे का कारोबार करने वाले अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राईक करते नशें के सौदागरों का नेटवर्क किया ध्वस्त। मंदसौर पुलिस द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन ZENETH के तहत कार्यवाही के दौरान हेरोईन(स्मैक), एमडीएमए, डोडाचूरा, ऐसेटिक एनहाईड्राईड, सोडियम जैसे अवैध मादक पदार्थ किये गये जप्त।
ऑपरेशन जेनेथ केतहत मंदसौर पुलिस के 09थानोंवायडी नगर,पिपलियामंडी,भावगढ़,नईआबादी,नाहरगढ़,सुवासरा,भानपुरा,के द्वारा 10 प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करते 24 मादक पदार्थ तस्ककरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 किलो 191 ग्राम हेरोईन(स्मैक) कीमत 42 लाख, 221 किलो 20 ग्राम डोडाचूरा कीमत 04 लाख 40 हजार, 60 किलो 700 ग्राम ऐसेटिक एनहाईड्राईड कीमत 01 लाख, 25 किलो 700 ग्राम सोडियम कीमत 8 हजार, 70 ग्राम एमडीएमए कीमत 01 लाख 20 हजार कुल 48 लाख 68 हजार का मादक पदार्थ जप्त किया गया।
ऑपरेशन ZENETH के तहत मंदसौर पुलिस की कार्यवाही से बिहार, राजस्थान, हरियाणा के मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी से तस्करों में मचा हडकंप । कार्यवाही के दौरान कुल 24 नशें के सौदागर किये गये गिरफ्तार, आरोपी तस्करों द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हेतु करोडों के लक्झरी वाहनों जैसे फॉर्चुनर, रेनॉल्ट, विटारा, बलेनों, स्विफ़ट कार का किया जा रहा था प्रयोग, तस्करी में प्रयुक्त करोडों के 05 लक्झरी चार पहिया वाहन तथा 03 दो पहिया वाहन भी किये गये जप्त।