NEWS :मंदसौर शहर का सुनसान रास्ता,और भटकी देर रात 80 साल की बुजुर्ग,तो सहारा बनी ये टीम,परिजनों की तलाश कर,दी सुचना,और छोड़ा वन स्टॉप सेंटर,पढ़े ये खबर
मंदसौर शहर का सुनसान रास्ता,और भटकी देर रात 80 साल की बुजुर्ग,तो सहारा बनी ये टीम,परिजनों की तलाश कर,दी सुचना,और छोड़ा वन स्टॉप सेंटर,
मंदसौर के थाना वाय डी नगर क्षेत्र में एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला मिली है जो रास्ता भटक गयी है, पुलिस सहायता कीआवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 26-11-2024 को रात्रि 10 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल वाय डी नगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक शौकीन सांवलिया आरक्षक समरथ चौहान तथा पायलेट अजय राठोर ने मौके पर पहुँचकर 80 वर्षीय वृद्ध महिला के बारे में आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की, डायल 100 स्टाफ को महिला के पास से परिजन के मोबाइल नंबर लिखी एक पर्ची मिली । एफ आर व्ही स्टाफ द्वारा परिजन से संपर्क कर उन्हे मंदसौर आने का कहा गया एवं वृद्ध महिला को वन स्टॉप सेंटर छोड़ा गया।