NEWS: मंदसौर जिले में बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि, किसानों की फसलों को नुकसान, श्यामलाल जोकचन्द्र का बड़ा बयान, बोले- बिना सर्वे के किसानों को मिले मुआवजा, पढ़े खबर

मंदसौर जिले में बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि, किसानों की फसलों को नुकसान, श्यामलाल जोकचन्द्र का बड़ा बयान, बोले- बिना सर्वे के किसानों को मिले मुआवजा, पढ़े खबर

NEWS: मंदसौर जिले में बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि, किसानों की फसलों को नुकसान, श्यामलाल जोकचन्द्र का बड़ा बयान, बोले- बिना सर्वे के किसानों को मिले मुआवजा, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र में बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। अफीम, गेंहू, चना, मसूर, असालिया, इसबगोल, मैथी, अलसी, जीरा, धनिया आदि फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्यामलाल जोकचन्द्र ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में खेतों पर जाकर भ्रमण किया, ओलावृष्टि व बरसात से फसलों को हुई नुकसानी का जायजा लिया, किसानों से जानकारी ली तथा शासन-प्रशासन ने बिना सर्वे किए किसानों को मुआवजा व बीमा देने की मांग की। 

कांग्रेस नेता जोकचन्द्र ने बताया तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने फसल नुकसानी पर बिना सर्वे किए सभी किसानों के खातों में राशि डलवाई थी, उसी प्रकार शिवराज सरकार भी विधानसभा क्षेत्र में किसानों के खातों में नुकसानी पर मुआवजा राशि डलवाए व किसानों को फसल बीमा भी दिया जाए। 

इस अवसर पर बालेश्वर पाटीदर, बद्रीलाल धाकड़, बाबू मन्सूरी, अजीत लाला, कुंजीलाल पाटीदार, परशराम पाटीदार, परमानन्द पाटीदार, रंगलाल धगनर, रमेश पाटीदार, जवानसिंह शक्तावत, धर्मेन्द्रसिंह शक्तावत, राजू धनगर, नरेन्द्रसिंह शक्तावत, मोहनसिंह शक्तावत आदि किसान व कांग्रेसजन उपस्थित रहे।