NEWS: मोहन श्री फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद का हाथ, पीड़ीत महिला के ऑपरेशन का खर्च किया वहन, मनोज राठी ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर
मोहन श्री फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद का हाथ
नागदा। मात्र पच्चीस हजार रूपए के सहयोग से किसी तकलीफ से मुक्ति मिल जाए, तो वह रकम लाखो रुपए के बराबर है, यह बात कहते हुए मोहनश्री फाउण्डेशन के संचालक मनोज राठी बारदानवाला ने बताया कि, मोहनश्री फाउण्डेशन द्वारा हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी सिकल सेल बिमारी से पीड़ित गर्भवती महिला के आपरेशन का खर्च वहन किया गया।
राठी ने बताया कि, उक्त महिला की सिकल सेल नामक बीमारी से ग्रस्त थी। जिस बीमारी में ना तो खून बनता है, और ना ही खून चढ़ाया जा सकता हैं। सिर्फ दवाइयों के सहारे ही खून की कमी को स्थिर रखा जाता है। चूंकि उक्त महिला गर्भवती भी थी और उचित उपचार के अभाव में महिला और पेट में पल रहे बच्चे की जान को खतरा भी हो सकता था। महिला का पति होटल में कार्य करता था और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। उक्त महिला कुछ दिनों पूर्व मदद के लिए मोहनश्री फाउंडेशन के पास आई थी तब महिला की स्थिति को देखकर ही मेने उसकी मदद का निर्णय किया था।
महिला को उज्जैन के प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार का पचास हजार रुपए का खर्च बताया था और यदि उससे अधिक राशि भी होती तो उसके लिए भी मैं तैयार था। क्योंकि किसी की जिंदगी के आगे पैसे की कोई अहमियत नहीं होती हैं।
राठी ने बताया कि, मेने अपने मित्र शशांक सेठिया जी से उसके और भी बेहतर व उचित उपचार के लिए चर्चा की, तो उन्होंने महिला के उपचार की व्यवस्था उज्जैन के ही प्राइवेट हॉस्पिटल में मात्र पच्चीस हजार रुपए में ही करवा दी। डिलेवरी पश्चात् महिला ने एक प्यारी सी गुड़िया को जन्म दिया तथा महिला और उसकी बच्ची दोनो स्वस्थ है। चार दिन पूर्व में महिला से उसके घर मिलने गया और उसकी तकलीफ कम देखकर ही दिल प्रसन्न हो गया। अभी तक मेने कई छोटे मोटे मानवता के प्रयास किए जिनमें कुछ लोगो की तकलीफ को कम होता देखकर दिल को काफी सुकून मिलता था और वही सुकून उक्त महिला और उसकी सवस्थ बच्ची को देखकर अनुभव किया।
राठी ने कहा कि, मेरा यही निवेदन है कि, आपके आस पास कोई भी व्यक्ति तकलीफ में हो तो उसकी मदद जरूर करे हो सकता हैं आपका छोटा सा सहारा किसी के जीवन में आई बड़ी तकलीफों से छुटकारा दिलवा दे। मोहनश्री फाउंडेशन तो अपनी क्षमता से यह करने का लगातार प्रयास कर ही रहा है और आगे भी करता रहेगा।
गौरतलब है कि, स्व. मोहनलाल राठी की स्मृति में संचालित संस्था मोहनश्री फाउण्डेशन बिना किसी शासकीय या बाहरी सहयोग के नगर व आसपास के जरूरतमंदो को हमेशा सहयोग करता आ रहा है।