BIG NEWS : लाइनमैन ने कहां, तो पोल पर चढ़ा युवक, अचानक करंट की चपेट में आया, आक्रोशित ग्रामीणों के बीच पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष, फिर एक्शन में आएं सज्जन भाईजी, आखिर किस पर हुई बड़ी कार्यवाही, घटना सेमली मेवाड़ गांव की, पढ़े ये खबर
लाइनमैन ने कहां
नीमच। ग्राम हनुमंतिया में मौजूद विद्युत विभाग के ग्रीड का सेमली मेवाड़ के ग्रामीणों ने पहले घेराव किया, और फिर जनकर हंगामा शुरू कर दिया। जिससे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था भी गड़बड़ाई, मामले की सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, और मोर्चा संभाला।
जानकारी के अनुसार, गांव में विद्युत प्रदाय बाधित होने पर ग्रामीणों ने लाइनमैन को सूचना दी, लेकिन लाइनमैन ने बाहर होने का हवाला देते हुए ग्रामीणों से अपने स्तर पर बिजली ठीक करने की बात कहीं। जिसके लिए बिजली बंद करने का ग्रिड से पममिट भी लिया। फिर सेमली मेवाड का निवासी तूफान सिंह पिता बलवंत सिंह बिजली सुधारने के लिए पोल पर चढ़ा, लेकिन इसी बीच ग्रिड से बिजली सप्लाई चालू कर दी गई। जिससे युवक करंट की चपेट में आ गया, और गंभीर रूप से झुलस गया। जिसके बाद ग्रामीण आनन-फानन में युवक को शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, और यहां उसका उपचार गंभीर हालत में जारी है।
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हनुमंतिया पंवार के विद्युत ग्रिड का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। जिसकी जानकारी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान मौके पर पहुंचे, और ग्रामीणों की बात सुनते हुए उन्हें समझाइश दी। फिर जिला पंचायत अध्यक्ष चौहान ने मौके से ही बिजली विभाग के अधिकारी को फोन किया, और अधिकारी को जमकर हड़काया। साथ ही लाइनमैन पर कार्यवाही करने के साथ ही घटना में झूलसे युवक का उपचार कराने सहित आर्थिक मदद दिलानें की बात कहीं।
जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्देश के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भी तत्काल एक्शन लिया, और लाइनमैन को तत्काल प्रभ्ज्ञाव से निलंबित कर दिया। साथ ही घायल युवक के उपचार का खर्च भी लाइनमैन द्वारा वहन करने की बात कहीं।