BIG BREAKING: आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने मौत को लगाया गले, अब गरमाई नीमच जिले की राजनीति, सत्यनारायण पाटीदार का बड़ा बयान आया सामने, मंत्री सखलेचा पर साधा निशाना !... पढ़े ये खबर
आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने मौत को लगाया गले, अब गरमाई नीमच जिले की राजनीति, सत्यनारायण पाटीदार का बड़ा बयान आया सामने, मंत्री सखलेचा पर साधा निशाना !... पढ़े ये खबर
सिंगोली। जावद विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के बीच कर्ज से परेशान युवा पीढ़ी द्वारा मौत को गले लगाने के लिए कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने शासन को जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि बुनियादी जरूरतों और वित्तीय प्रबंध की आवश्यकता को नकार चुके घोषणा वीर मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा अब भी युवा पीढ़ी को जापानी सपने दिखा रहे हैं। जब क्षेत्र में बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के बीच कर्ज से परेशान युवा पीढ़ी मौत को गले लगाने पर मजबूर है।
सिंगोली निवासी युवक सद्दाम की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने बताया कि, इससे पहले भी कुछ युवाओं ने फांसी लगाकर या अन्य तरीके से मौत को गले लगाया, या फिर ऐसा प्रयास किया गया। अन्य मामलों में भले ही कारणों पर पर्दा डाल दिया गया हो, लेकिन ताजा मामले में खुद मृतक ने मृत्यु पूर्व बयान में बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान होना बताया।
सत्यनारायण पाटीदार ने बताया कि, क्षेत्रीय विधायक भले ही युवा पीढ़ी को बड़े-बड़े सपने दिखा कर अपने राजनीतिक स्वार्थ की सिद्धि कर रहे हो, लेकिन इससे क्षेत्र का भला नहीं होने वाला। क्षेत्र की भलाई तो तभी होगी। जब क्षेत्र में विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मजदूरों और गरीबों को काम मिलेगा, तथा किसानों को पर्याप्त पानी और बिजली मिलेगी। यह सारी बुनियादी जरूरतें है, जिनकी तरफ सरकार और मंत्री का ध्यान नहीं है।
सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि, मंत्री सकलेचा दावा करते हैं कि जावद विधानसभा क्षेत्र में भरपूर रोजगार और औद्योगिक विकास की संभावनाएं हैं, तो वे जनता को यह भी बताएं कि उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल में कितने उद्योग स्थापित किए, कितने लोगों को रोजगार मिला, और क्षैत्र में कितने जलाशयों का निर्माण हुआ...?
पाटीदार ने बताया कि, इन सारे सवालों का जवाब मंत्री के पास नहीं है। क्योंकि उन्होंने बीते 15 सालों में घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं किया। क्षेत्र में लगातार बेरोजगारी और आर्थिक तंगी बढ़ रही है, किसान परेशान है, और युवा पीढ़ी कर्ज के बोझ से दबती ही जा रही है, लेकिन किसी को परवाह नहीं है। भाजपा युवाओं को सिर्फ जापानी सपने दिखाकर अपना स्वार्थ हासिल करना चाहती है।