BIG NEWS : मनासा क्षेत्र में एक ही समाज के दो पक्ष, और जमकर हुआ बवाल, फिर मौके पर पहुंची मनासा पुलिस, विवाद तो हुआ शांत, पर अब ऐसे होगी सुलह, क्या मामला युवक-युवती से जुड़ा...! पढ़े खबर
मनासा क्षेत्र में एक ही समाज के दो पक्ष

नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र में आज एक ही समाज के दो पक्षों में जनकर विवाद हो गया। यहां कहांसुनी होने के बाद शुरू होने वाले बवाल से पहले पुलिस मौके पर पहुंची गई, और मोर्चा संभाला। जिसके बाद मामले को शांत कराया गया। अब इस पूरे मामले की सुलह समाज के पंचों के बीच बैठकर होगी।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा घटनाक्रम थाना क्षेत्र के ग्राम मालखेड़ा का युवक और दांतौली गांव की युवती से जुड़ा है। इसी कारण दोनों परिवारों सहित पक्षों के बीच जमकर हल्ला हुआ, और युवक-युवती के चक्कर में दोनों पक्षों के बीच विवाद खड़ा हो गया। इसी बीच यहां पत्थरबाजी होने की जानकारी भी सामने आई।
लेकिन यह हो-हल्ला बवाल का बड़े विवाद का रूप लेता। उससे पहले ही मनासा पुलिस मौके पर पहुंची गई, और मामले को शांत करा दिया। बताया जा रहा है कि, यह विवाद अब समाज में चली आ रही झगड़े की प्रथा और पांचों के बीच पहुंचेगा। अब पंचों के बीच इनकी सुलह होगी।