BIG NEWS : ऑपरेशन मुस्कान, बघाना पुलिस को मिली सफलता, दो नाबालिक बच्चों व गुम नाबालिग को किया दस्तयाब, परिजनों के सुपुर्द किया, चंद घंटों में ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

ऑपरेशन मुस्कान

BIG NEWS : ऑपरेशन मुस्कान, बघाना पुलिस को मिली सफलता, दो नाबालिक बच्चों व गुम नाबालिग को किया दस्तयाब, परिजनों के सुपुर्द किया, चंद घंटों में ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

नीमच। ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तायाबी हेतु एसपी अंकित जायसवाल द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में एएसपी नवल सिंह सिसोदिया तथा सीएसपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं बघाना थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाबालिक बालक बालिका को दस्तयाब कर सकुशल उनके परिजन को सुपुर्द किया। 

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 25 फरवरी को थाना नीमच कैंट की एफआरव्ही 1 को इवेंट न. P2 5056010131 सूचक राहगीर अभिषेक नाथ ने डायल 100 पर सूचना दिया कि दो नाबालिग बच्चे धनेरिया रोड के पास घूम रहा है। बच्ची रास्ता भटक गई है और मानसिक है। जिसके साथ में 03 साल का छोटा बालक भी है। सूचना प्राप्त होते ही एफआरव्ही नीमच कैंट तत्काल मौके पर पहुंची और  थाना प्रभारी बघाना को उक्त घटना की सूचना दी। 

बघाना थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी द्वारा प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त नाबालिक बच्चों को थाने पर सुरक्षित लाने हेतु बताया। नाबालिक बच्चों को खाना पीना करवा कर समझदारी पूर्वक बातचीत की। प्राप्त जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया। प्राप्त दिशा निर्देशों के पालन में कंट्रोल रूम के माध्यम से समस्त थानों को उक्त नाबालिक बच्चों की फोटो पहचान हेतु प्रसारित करवाई। प्रआर अशोक सेन की अथक प्रयासों से माता पिता को ढूंढ निकाला जो अपने बच्चों की तलाश में पिछले 5 6 घंटों से परेशान होकर तलाश कर रहे थे। (ऑपरेशन मुस्कान) के तहत बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया गया व हिदायत दी गयी कि अपने छोटे बच्चों का ध्यान रखें, परिजनों द्वारा बच्चे से मिलकर अत्यंत प्रसन्न हुए व सभी पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया। 

सराहनीय भूमिका- निरी. नीलेश अवस्थी, उनि परमानंद गिरवाल, सउनि सोलंकी, प्रआर. अशोक सेन, प्रआर सिद्दीकी खान आर. ब्रह्मनन्द भाटी का सरहानीय योगदान रहा।