BIG NEWS: जीरन पुलिस का चैकिंग पॉइंट, पंजाब पार्सिंग ट्रक को रोका, ऊपर तो मिर्ची बीज, फिर शंका पर ली तलाशी, तो मादक पदार्थ की स्मगलिंग का भंडाफोड़, मुश्ताक और यामीन गिरफ्तार, क्या है पुलिसकर्मी पंकज कुमावत भूमिका...! पढ़े खबर

जीरन पुलिस का चैकिंग पॉइंट, पंजाब पार्सिंग ट्रक को रोका, ऊपर तो मिर्ची बीज, फिर शंका पर ली तलाशी, तो मादक पदार्थ की स्मगलिंग का भंडाफोड़, मुश्ताक और यामीन गिरफ्तार, क्या है पुलिसकर्मी पंकज कुमावत भूमिका...! पढ़े खबर

BIG NEWS: जीरन पुलिस का चैकिंग पॉइंट, पंजाब पार्सिंग ट्रक को रोका, ऊपर तो मिर्ची बीज, फिर शंका पर ली तलाशी, तो मादक पदार्थ की स्मगलिंग का भंडाफोड़, मुश्ताक और यामीन गिरफ्तार, क्या है पुलिसकर्मी पंकज कुमावत भूमिका...! पढ़े खबर

नीमच। मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसपी सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश, सीएसपी फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन एवं जीरन थाना प्रभारी योगेन्द्रसिंह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय वाहन ट्रक के जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।

जानकारी के अनुसार जीरन थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व मे निकाय चुनाव के मद्देनजर नाकाबंदी व चैकिंग पुलिस लगाया गया। इस दौरान टीम में ट्रक क्रमांक- पी.बी.13.बी.डी.5945 को रोका, तो उसके केबिन में 2 सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 40 किलोग्राम डोडाचुरा पाया गया। जिसकी किमती 80 हजार रूपये बताई जा रही है। 

साथ ही ट्रक में भरे मिर्ची के बीज 29,990 किलोग्राम किमती 17 लाख रूपये व 1 मोबाईल किमती 5 हजार को जप्त कर 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस आरोपी से जप्त डोडाचुरा लाने-लेजाने के संबंध में पुछताछ कर विवेचना कर रही है।

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी मुस्ताक सिंह पिता जीत सिंह सिख (37) निवासी ग्राम अलबेलपुरा थाना अहमदगढ़ पंजाब और मोहम्मद यामीन पिता मोहम्मद बकिरिया (39) निवासी ग्राम हैदरनगर थाना अमरगढ़ पंजाब को गिरफ्तार किया। 

सराहनीय कार्य-

उक्त कार्यवाही मे सउनि रामपालसिंह राठौर, प्रआर प्रणव तिवारी, आरक्षक विक्रम धनगर, गोपाल पाटीदार, विवेक धनगर, लोकेन्द्र आर्य, धर्मेन्द्र सिंह, पंकज कुमावत और प्रकाश नागदा का सराहनीय योगदान रहा।