NEWS: पंच-ज अभियान, जिला जेल कनावटी में हुआ वृक्षारोपण, प्रधान जिला न्यायाधीश सहित ये रहे उपस्थित, पढ़े खबर
पंच-ज अभियान, जिला जेल कनावटी में हुआ वृक्षारोपण, प्रधान जिला न्यायाधीश सहित ये रहे उपस्थित, पढ़े खबर
नीमच। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरा जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच मान. सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में दिनांक 11 जुलाई से 25 जुलाई तक चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान के प्रथम दिवस दिनांक 11 जुलाई 2022 को पंच-ज अभियान के अन्तर्गत जिला जेल कनावटी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें वृहद स्तर पर फलदार एवं छायादार पौधे लगभग 100 कटहल के पौधे रोपे गये। उक्त कार्यक्रम में द्वितीय जिला न्यायाधीश मान. अरविंद दरिया, विजय कुमार सोनकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच, हर्षित बिसेन जिला विधिक सहायता अधिकारी, यशवंत मांझी जेल अधीक्षक जिला जेल नीमच एवं अंशूल गर्ग उप जेल अधीक्षक जिला जेल नीमच एवं जेल स्टॉफ के द्वारा जिला जेल कनावटी में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सचिव द्वारा पंच-ज अभियान के बारे में एवं वृक्षारोपण के महत्व एवं पौधों के रख रखाव एवं नियमित रूप से पौधों को पानी देने के लिए सम्बंधित कर्मचारी को निर्देशित किया गया।