BIG NEWS: थाने पर वाहन नहीं मिला, तो बाइक पर सवार हुए थाना प्रभारी, और पहुंचे भदवा गांव, चंद घंटों में खोज निकाला नाबालिग बालक को, सुचना के बाद कुकडेश्वर पुलिस की कार्यवाही, कुछ यूं दिया बेहतर पुलिसिंग का परिचय, पढ़े खबर

थाने पर वाहन नहीं मिला

BIG NEWS: थाने पर वाहन नहीं मिला, तो बाइक पर सवार हुए थाना प्रभारी, और पहुंचे भदवा गांव, चंद घंटों में खोज निकाला नाबालिग बालक को, सुचना के बाद कुकडेश्वर पुलिस की कार्यवाही, कुछ यूं दिया बेहतर पुलिसिंग का परिचय, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जयसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, मनासा एसडीओपी विमलेश ऊइके के मार्गदर्शन में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयदीप राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 7 मार्च को गांव भादवा निवासी अपहर्त बालक को 2 घंटे से कम समय में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधिगण के साथ बरामद करने में सफलता प्राप्त की। 

जानकारी के अनुसार दिनांक- 7 मार्च की दोपहर 3:30 बजे थाना प्रभारी जयदीप राठौर को थाना क्षेत्र में संचालित डायल 100 पर ड्यूटीरत आरक्षक ईश्वर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से एक सुचना चाइल्ड मिसिंग के संबंध में प्राप्त हुई है। जिसमे सूचनाकर्ता अवधेश गुर्जर ने बताया कि, उनका भांजा अर्थात मन्नालाल गुर्जर का बेटा निवासी ग्राम भदवा सुबह 9 बजे से अपने घर से स्कूल जाने की बोलकर निकला था। माता-पिता खेती किसानी कार्य में गए हुए थे। दोपहर के समय जब परिजन घर पर लोटे, तो बच्चा घर पर नहीं मिला। स्कूल में तलाश की गई, तो बच्चा वहा पर भी नही पहुंचा है। 

सूचना पर थाना प्रभारी एसआई जयदीप राठौर द्वारा तत्काल FIR लिखते हुए सूचना के संबंध में अपराध क्रमांक 66/24 धारा- 363 भादवि का कायम कर अपहरण का अपराध पंजीकृत किया, तथा अपने सभी वरिष्ठ अधिकारिगण को चाइल्ड मिसिंग के संबंध में अवगत कराकर एवं आवश्यक मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर तुरंत कार्रवाई करते हुए डायल 100 वाहन में अतिरिक्त बल भेजकर घटना स्थल ग्राम भदवा रवाना किया। 

स्वयं की थाना मोबाइल मनासा सिविल हॉस्पिटल में पीआर शुदा मुलजिम का न्यायालय के नियमानुसार स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जाने से और थाने पर अन्य कोई वाहन नहीं होने से तत्काल अपने दफ्तर कार्य में लगे मुंशी आरक्षक लालसिंह भाटी की बाइक पर सवार होकर घटनास्थल ग्राम भदवा पहुंचे, और उत्कृष्ट सामुदायिक पुलिसिंग का परिचय देते हुए नाबालिक बालक के परिजनों एवं ग्राम भदवा के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधीगण के साथ मिलकर नाबालिक बालक की तलाश शुरू की। 

करीबन 1 घंटे सभी गांव वासी एवं पुलिस द्वारा नाबालिक बालक को एक साथ ढूंढने का प्रयास करने से नाबालिक बालक गांव भदवा की तालाब की पाल पर एकांत अवस्था में झाड़ियों के बीच सुरक्षित अवस्था में मिला इसके बाद ग्रामीणों एवं नाबालिक बालक के परिजनों तथा पुलिस बल को खुशी हुए। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में सभी वरिष्ठ अधिकारी गण एवम थाना प्रभारी कुकडेश्वर उनि जयदीप राठौर सहित पुलिस टीम सउनि दिलीप कुमार कलमोदीया, आर ईश्वरलाल, आर जितेन्द्र गुर्जर, आर विरेन्द्र सिंह, आर संजय शर्मा, आर भुरसिंह, आर संजय कुमार, आरक्षक लाल बहादुर भाटी, आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक अंकित जोशी एवम सभी कुकडेश्वर थाना स्टाफ के साथ साथ ग्राम भदवा व आसपास के जनप्रतिनिधि बगदीराम गुर्जर वर्तमान सरपंच, बगदीराम गुर्जर निवासी कडियांत्री पूर्व सरपंच, मोहनलाल गुर्जर जनपद उपाध्यक्ष, राम नारायण गुर्जर जनप्रतिनिधि एवं समस्त ग्राम वासी ग्राम भदवा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का पुलिस कार्रवाई में सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त किया।