NEWS: स्व. श्रीमती निर्मला खण्डेलवाल की स्मृति, नीमच के इस कॉलेज में युवा उत्सव पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न, विधायक परिहार बोले- खुली ऑखों से सपने देखे एवं उन्हें पुरा करें, पढ़े खबर
स्व. श्रीमती निर्मला खण्डेलवाल की स्मृति
नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्व. निर्मला खण्डेलवाल स्मृति युवा उत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीपसिंह परिहार ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, आज देश की दशा एवं दिशा में तीव्र गति से सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। देश के विकास हेतु युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि, युवा खुली आंखों से सपने देखे एवं उन्हें पुरा करने हेतु सतत् प्रयासरत रहें। परिहार ने म.प्र. शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही अनेक योजनाओं का लाभ उठाने हेतु छात्राओं को प्रेरित भी किया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता संतोष चौपड़ा ने पुरस्कार विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि, देश का मान एव सम्मान सम्पूर्ण विश्व में उच्चतम स्तर पर है। महाविद्यालय को 85 हजार वर्ग फिट जमीन खेल मैदान एवं स्टेडियम निर्माण के लिये प्राप्त होने पर सभी को विशिष्ट बधाई दी। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय बाफना ने महाविद्यालय की छात्राओं को युवा उत्सव के विशिष्ट पुरस्कार देने के लिए खण्डेलवाल परिवार सहित महेश खण्डेलवाल को विशेष बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा खेल मैदान पर स्टेडियम निर्माण हेतु 12 करोड़ स्वीकृत करने पर महाविद्यालय परिवार को बहुत-बहुत बधाइयां प्रदान की।
युवा उत्सव के पुरस्कार देने वाले दानदाता महेश खण्डेलवाल ने महाविद्यालय की स्थापना से ही महाविद्यालय परिवार से निरन्तर जुड़े रहने पर अपनी खुशियां व्यक्त की तथा छात्राओं को जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।
समारोह के प्रारम्भ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के डबकरा ने अतिथियों हेतु स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय की वर्षभर की उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी, छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण, कॅरियर काउन्सलिंग, विविध नवाचारां के बारे में विस्तार से बताया। ज्ञान की देवी मॉं सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से समारोह का शुभारम्भ हुआ। समारोह में खण्डेलवाल परिवार के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार विवेक खण्डेलवाल (सोनू), भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहन सिंहजी राणावत, वरिष्ठ नेता मनीष चौरसिया, श्रीकांत खण्डेलवाल, गिरिराज खण्डेलवाल आदि भी उपस्थित थे।
पुरस्कार वितरण समिति के डॉ. पी.सी. रांका, डॉ. अलकेश जायसवाल, डॉ. साधना सेवक, प्रो. हीरसिंह राजपूत, श्रीमती आशा कणिंक, डॉ. रेखा पंवार एवं श्रीमती कुसुम मालवीय ने बहुत ही सक्रियता से समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। समारोह का संचालन डॉ. साधना सेवक ने किया तथा आभार खण्डेलवाल परिवार के विवेक खण्डेलवाल ने माना।