BIG NEWS : पटवारी को निलंबित करने का मामला गरमाया, कार्यवाही वापस लेने की उठी मांग, इस संगठन ने जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
पटवारी को निलंबित करने का मामला गरमाया

नीमच। ग्राम रेवली-देवली में नरवाई जलाने वाले किसान सहित पटवारी पर गाज गिरने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला नीमच ने पटवारी पर हुई इस कार्यवाही के विरोध में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पटवारियों ने बताया कि, ग्राम रेवली-देवली के पटवारी रविन्द्र सिंह राठौर द्वारा सूचना मिलने पर नरवाई जलाने वाले स्थान पर जाकर तहसीलदार नीमच ग्रामीण और राजस्व निरीक्षक को मौका पंचनामा रिपोर्ट तैयार पेश कर दी गई थी। उक्त रिपोर्ट के आधार पर तहसीलदार द्वारा एफआईआर भी दर्ज कराई गई, बावूजद इसके पटवारी को निलंबित किया गया है।
पटवारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए निवेदन के साथ मांग की है कि, पटवारी रविंद्र सिंह राठौर पर की गई निलंबन की कार्यवाही को तत्काल आज ही वापस लिया जाएं, नहीं तो जिले के पटवारियों द्वारा दिनांक- 22 अप्रैल से ही कार्य बंद किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।
गौरतलब है कि, जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जिले में म.प्र (वायु प्रदूषण निवारण नियत्रण) अधिनियत 1981 की धारा 19 (5) के तहत एक मार्च 2025 से जिले में नरवाई जलाने पर प्रतिबधात्मक आदेश लागू किया गया है। बावजूद इसके रविवार को रेवली-देवली गांव में किसान सूरजमल पिता रामेश्वर ब्राह्मण द्वारा अपने खेत में नरवाई जलाई गई, जिससे आसपास के खेतों में भी आगजनी होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए किसान सूरजमल पिता रामेश्वर ब्राह्मण निवसी रेवली-देवली के विरूद्व बीएसएन की धारा 223 के तहत नीमच सिटी पुलिस थाने में अपराध पंजीबृद्व करवाया गया। इसके अतिरिक्त पटवारी रविन्द्र सिंह द्वारा नरवाई जलाने सम्बधी सूचना नही देने और कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर पटवारी को निलम्बित कर दिया गया।