OMG: हाइवे पर सरपट दौड़ता पिकअप वाहन, पहले तैयार पिपलियामंडी पुलिस,जब रोक ली तलाशी तो खुला ये राज, नीमच के दो युवक गिरफ्तार, पढ़े खबर
हाइवे पर सरपट दौड़ता पिकअप वाहन, पहले तैयार पिपलियामंडी पुलिस,जब रोक ली तलाशी तो खुला ये राज, नीमच के दो युवक गिरफ्तार, पढ़े खबर
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी तथा मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में पिपलियामण्डी थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम पुलिस टीम ने क्रुरता पूर्वक अवैध गोवंश का परिवहन करते दो तस्करों को पकडऩे में सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार दिनांक 07.05.2022 को एक सूचना पर कार्यवाही करते हुए मंदसौर-नीमच हाइवे रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान नीमच तरफ से आ रही एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी/44/जीए/1780 को रोका।
जहां तलाशी के दौरान उक्त वाहन से गौवंश कुल 07 केड़े (बैल) को मुक्त कराया गया। जिन्हें बाद में गिरीराज गौशाला भिजवाया गया। वहीं वाहन में सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। जहां चालक ने अपना नाम योगेश पिता लक्ष्मण ग्वाला 30 साल निवासी स्टेशन रोड़ नीमच तथा दुसरे ने मोईन पिता मो. यामीन 25 साल निवासी नया बाजार नीमच का होना बताया ।
जिस पर इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 144/2022 धारा म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6,10,11, 4, 6/9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं धारा 11(1)घ पशु क्रुरता अधिनियम 1960 का पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही सउनि. संतोष कुमार मुनिया, कार्यवाहक प्रआ. पूनम कर्णिक, आर. रणजीत सिंह, अविनाश जैन, देवेन्द्र सिंह हाड़ा द्वारा की गई। जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।