NEWS: लायंस क्लब शक्ति के माध्यम से प्रथम नेत्रदान, स्वर्गीय गीताबाई धनोतिया मरणोपरांत भी देखेगी दुनिया, पढ़े खबर

लायंस क्लब शक्ति के माध्यम से प्रथम नेत्रदान

NEWS: लायंस क्लब शक्ति के माध्यम से प्रथम नेत्रदान, स्वर्गीय गीताबाई धनोतिया मरणोपरांत भी देखेगी दुनिया, पढ़े खबर

नीमच। जिस प्रकार महर्षि दाधीच ने अपनी अस्थियों का दान करके मानवता की रक्षा की। ठीक उसी प्रकार स्वर्गीय गीताबाई धनोतिया के परिजनों ने उनके नेत्रदान करके दो व्यक्तियों के जीवन को प्रकाशमान करने की अनुकरणीय पहल की है। ऐसा करके उन्होंने न सिर्फ धनोतिया परिवार को बल्कि संपूर्ण पोरवाल समाज को भी गौरवान्वित  किया है। उक्त बात लायंस क्लब शक्ति की अध्यक्ष लायन मनीषा दिलीप गोयल ने स्वर्गीय गीताबाई धनोतिया के नेत्रदान के प्रसंग पर कहीं। 

गीताबाई धनोतिया का 28 जनवरी को स्वर्गवास हो गया था। सांसद प्रतिनिधि दिलीप गोयल लायंस क्लब शक्ति एवं अरिहंत जैन के निवेदन पर परिजन पुत्र जगदीशचंद्र, ओमप्रकाश, श्यामलाल, सत्यनारायण एवं पौत्र डॉ. वैभव पुष्कर, अभिषेक, अक्षय, अक्षित ने नेत्रदान की स्वीकृति प्रदान की इसके पश्चात लायंस क्लब मंदसौर के अध्यक्ष नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मजहर हुसैन, सचिव प्रेमदेव पाटीदार, डॉ. किशोर शर्मा, यूमीनमा चीचानी एवं उनकी टीम ने नेत्र उत्सारित किये। 

उत्सारित नेत्रों को तत्काल गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजने का प्रबंध भी किया। ताकि शीघ्र ही उनके माध्यम से दो व्यक्तियों का जीवन प्रकाशमान हो सके। उन्होंने लायंस क्लब शक्ति पिपलियामंडी को अंधत्व निवारण क्षेत्र में योगदान देने के लिए साधुवाद दिया।