NEWS: सावन का तीसरा सोमवार, पशुपतिनाथ के पठ खुले, तो बाबा को निहारने के लिए उमड़े भक्त, दर्शन कर लिया आर्शीवाद, शाम को होगा मनमोहक श्रृंगार, पढ़े ये खबर

सावन का तीसरा सोमवार

NEWS: सावन का तीसरा सोमवार, पशुपतिनाथ के पठ खुले, तो बाबा को निहारने के लिए उमड़े भक्त, दर्शन कर लिया आर्शीवाद, शाम को होगा मनमोहक श्रृंगार, पढ़े ये खबर

मंदसौर। सावन मास के तीसरे सोमवार को मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पर पट खुलने के बाद से ही लगातार श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। भगवान पशुपतिनाथ की प्रातः कालीन आरती के बाद रुद्रा अभिषेक पाठ चल रहा है। भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। भगवान को दूल्हे की तरह सजाया जाएगा। 

दिनभर यहां पर कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान होंगे। दूर-दूर से कावड़ यात्री आज यहां पर पहुंचेंगे और भगवान पशुपतिनाथ महादेव का जलाभिषेक करेंगे। शाम को भी रूद्र पाठ होगा और बाद मे शयन आरती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

मंदिर के पुजारी पंडित कैलाश भट्ट ने बताया कि, सावन मास का तीसरा सोमवार अधिक मास पुरुषोत्तम मास में आया है, इसलिए यहां पर इस दिन का महत्व बहुत ज्यादा है भगवान नर और नारायण का संगम किसे कहा जाता है।