BIG NEWS: महू-नीमच हाईवे पर कुएं में मिली लाश, पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, अब पंचनामा तैयार, और जांच भी शुरू, आखिर कौन है काली पेंट व नीली टीशर्ट वाला ये मृतक...! पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

महू-नीमच हाईवे पर कुएं में मिली लाश

BIG NEWS: महू-नीमच हाईवे पर कुएं में मिली लाश, पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, अब पंचनामा तैयार, और जांच भी शुरू, आखिर कौन है काली पेंट व नीली टीशर्ट वाला ये मृतक...! पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मंदसौर। जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र स्थित एक कुएं में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों सहित बल मौके पर पहुंचा, और शव को कुएं से बाहर निकालने के बाद शासकीय अस्पताल पहुंचाया। घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की महू-नीमच हाईवे के समीप की बताई जा रही है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव करीब तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है, उक्त मृतक व्यक्ति ने काली पेंट और नीले रंग की टीशर्ट पहनी है। मृतक की उम्र करीब 40 से 50 साल के बीच लग रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू की है। इस घटना को पुलिस ने भी गंभीरता से लिया है, और इसी के चलते एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी व पिपलियामंडी थाना प्रभारी नीरज सारवान भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।