BIG NEWS : भीषण गर्मी की शुरुवात, और नीमच जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश, इन स्कूलों के समय में किया बदलाव, पढ़े खबर
भीषण गर्मी की शुरुवात

नीमच। भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए नीमच जिले में मौजूद शासकीय और अशासकीय स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है। जिसे लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की और से आदेश भी जारी कर दिए गए, और ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
जारी आदेश में बताया गया है कि, वर्तमान में तापमान में अत्याधिक वृद्धि होने के कारण गर्मी से बचाव एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नीमच जिले के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों का कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वी तक के छात्र-छात्राओं हेतु शाला संचालन का समय प्रातः 07 बजे से 12 बजे तक नियत किया जाता है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा
यह आदेश जारी-