NEWS : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, लायंस क्लब पिपलियामंडी ने किया महिलाओं का सम्मान, भेंट किए प्रशस्ति पत्र, पढ़े खबर

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

NEWS : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, लायंस क्लब पिपलियामंडी ने किया महिलाओं का सम्मान, भेंट किए प्रशस्ति पत्र, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। सृजन, ममत्व और प्रेम की प्रतिमूर्ति मातृशक्ति का किया सम्मान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर सदैव सेवा कार्य में अग्रणी रहने वाली संस्था लायंस क्लब पिपलियामंडी शक्ति द्वारा नगर में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी मातृशक्ति का सम्मान किया गया। 

जिसमें नगर की प्रथम नागरिक नगर पंचायत अध्यक्ष इंदिरा देवरिया, एसआई इंदु इवने, योग शिक्षिका बंटू भूत डाइटिशियन चारू गोयल एवं समाजसेवी पुष्पा काला आदि महिलाओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया। जिसमें लायंस क्लब अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल, सचिव दीपिका पटवा, कोषाध्यक्ष मोना सेठिया, सोनू फरक्या, नेता जैन, प्रियंका जैन, मनीषा गोयल, प्रियंका फरक्या, आशा पाटीदार, विद्या चौधरी आदि क्लब सदस्य उपस्थित थे।