NEWS : ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मनाया नर्सेज-डे, विश्व की पहली महिला नर्स के चित्र पर किया माल्यार्पण, इन्हें किया सम्मानित, पढ़े खबर

ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मनाया नर्सेज-डे

NEWS : ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मनाया नर्सेज-डे, विश्व की पहली महिला नर्स के चित्र पर किया माल्यार्पण, इन्हें किया सम्मानित, पढ़े खबर

नीमच। ज्ञानोदय ग्रुप आफ एजुकेशन के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में  इंटरनेशनल नर्सेज डे के उपलक्ष में 35 नर्सों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के निर्देशिका डॉ. माधुरी चौरसिया, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. तरुण व्यास, डॉक्टर गुरु राज, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. विनी कैथवास, गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप जैन, मेडिकल सुपरीटेंडेंट, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट श्वेता सेन एवं प्रोफेसर पंकज श्रीवास्तव उपस्थित थे। 

कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम विश्व की पहली महिला नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वल के साथ की गई। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत किया। अपने स्वागत उद्बोधन में डॉक्टर तरुण व्यास ने कहा कि, वर्तमान समय में नर्सिंग प्रोफेशन सेवा का एक ऐसा पर्याय है। जिसमें आप सहभागी होकर देश और समाज की सेवा कर सकते हो। 

डायरेक्टर डॉ. माधुरी चौरसिया ने कहा कि, हर व्यक्ति को सीखने की प्रक्रिया और अपने ज्ञान में ज्ञानर्जन करते रहना चाहिए, नर्सिंग डे के उपलक्ष में डॉक्टर माधुरी चौरसिया ने स्वरचित कविता भी प्रस्तुत की। जिसमें नर्सिंग प्रोफेशन को एवं उनके कार्य क्षेत्र को इंगित किया। इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी श्वेता सेन ने नर्स के लिए कुछ मनोरंजन गेम्स का आयोजन किया और उनसे ज्ञानवर्धक प्रश्न भी पूछे सही उत्तर बताने वालों को पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम का सफलतम संचालन नर्सिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर पंकज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी मेल एवं फीमेल नर्स का सम्मान किया गया और उन्हें उपहार भेंट किए गए, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी श्वेता सेन ने किया।