NEWS: मनासा-पोखरदा रोड़, बाइक सवार के साथ हुआ हादसा, सिर में आई गंभीर चोट, कौन लेकर पहुंचा अस्पताल, पढ़े ये खबर

मनासा-पोखरदा रोड़, बाइक सवार के साथ हुआ हादसा, सिर में आई गंभीर चोट, कौन लेकर पहुंचा अस्पताल, पढ़े ये खबर

NEWS: मनासा-पोखरदा रोड़, बाइक सवार के साथ हुआ हादसा, सिर में आई गंभीर चोट, कौन लेकर पहुंचा अस्पताल, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या  

मनासा। मनासा-पोखरदा रोड़ पर मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे बाइक सवार व्यक्ति असंतुलित होकर गिर गया। जिसके बाद निजी वाहन की मदद से लोग घायल को मनासा के शासकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे। 

मिली जानकारी अनुसार ग्राम भाटखेड़ी नाका निवासी विष्णु प्रजापत अपने बाइक पर पोखरदा से मनासा की तरफ आ रहे थे। उसी दौरान असंतुलित होकर गिर गए, घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई, फिर मौके पर मौजूद लोग निजी वाहन से तत्काल मनासा शासकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु लाए। जहां डॉक्टरों ने उपचार कर घायल को भर्ती किया।