BIG NEWS : देर रात घर से लापता हुआ अंश पोरवाल, सिंगोली थाने में गुमशुदगी दर्ज, पुलिस जुटी जांच में, अगर आपको कहीं दिखें ये बालक, तो इन नंबरों पर करें संपर्क, पढ़े खबर
देर रात घर से लापता हुआ अंश पोरवाल

रिपोर्ट- आजाद नीलगर
सिंगोली। नगर का निवासी बालक अंश पिता ओम पोरवाल (15/16) वर्ष है, जो दिनांक- 06 अक्टूबर 2025 की रात करीब दो बजे अपने घर से बिना बताये कही चला गया है। जिसके बाद से ही परिजनों द्वारा युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक अंश का कोई पता नहीं चल पाया है। बालक की तलाश को लेकर सिंगोली थाने में भी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। यदि उक्त बालक अंश पोरवाल किसी भी व्यक्ति को कहीं दिखाई दें, तो पुलिस थाना सिंगोली 07420-251226 पर परिजनों के मोबाइल नंबर- 94257-58757 पर सुचित करे।