NEWS : मंदसौर में 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय बेसबॉल प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने दिखाया दम-खम, दूसरे दिन किया अपने शौर्य का प्रदर्शन, पढ़े खबर

मंदसौर में 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय बेसबॉल प्रतियोगिता

NEWS : मंदसौर में 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय बेसबॉल प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने दिखाया दम-खम, दूसरे दिन किया अपने शौर्य का प्रदर्शन, पढ़े खबर

मंदसौर। 68 वीं राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता 17 वर्ष बालक/बालिका का द्वितीय दिवस उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में राज्य के संभागों से आई हुई टीमें अपने उत्कृष्ट खेल कला का प्रदर्शन कर रही है। उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाभी के मार्गदर्शन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला क्रीड़ा अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, संयोजक प्राचार्य डॉक्टर विनीता प्रधान, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक शर्मा, ऑब्जर्वर भीम सिंह विषैला, राकेश चौधरी के सानिध्य में भगवान पशुपतिनाथ की नगरी में हर्षोल्लास-उमंग के साथ अपने उत्कृष्ट खेल कला काप्रदर्शन कर रही है।

द्वितीय दिवस शाम तक खेले गए बेसबॉल टीमों के परिणाम बालक वर्ग में नर्मदापुरम संभाग वर्सेस भोपाल संभाग में 10-0 से भोपाल संभाग विजेता, ग्वालियर संभाग वर्सेस सागर संभाग में 8-6 से ग्वालियर संभाग विजेता, भोपाल वर्सेस सागर संभाग में 5-1 से भोपाल संभाग विजेता, रीवा संभाग वर्सेस जनजाति कार्य विभाग में 7-0 से रीवा संभाग विजेता, जनजाति विभाग वर्सेस जबलपुर संभाग में 10-6 से जबलपुर संभाग विजेता, नर्मदापुरम संभाग वर्सेस इंदौर संभाग में 10-2 से इंदौर संभाग विजेता। 

इसी प्रकार 17 वर्षी बालिका वर्ग में उज्जैन संभाग वर्सेस रीवा संभाग में 15-4 से उज्जैन संभाग विजेता, सागर संभाग वर्सेस ग्वालियर संभाग में 11-8 से सागर संभाग विजेता, भोपाल संभाग वर्सेस इंदौर संभाग में 10-9 से भोपाल संभाग विजेता, रीवा संभाग वर्सेस नर्मदापुरम संभाग में 7-3 से रीवा संभाग विजेता, उज्जैन संभाग वर्सेस जबलपुर संभाग में 8-2 से उज्जैन संभाग विजेता, भोपाल वर्सेस ग्वालियर संभाग में 13-7 से भोपाल संभाग विजेता। इस अवसर पर जिले के बेसबॉल संघ, व्यायाम शिक्षक, रेफरी, कोच, जनरल मैनेजर एवं खेल प्रेमियों, कर्मचारियो का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।