BIG NEWS : उज्जैन-रतलाम रेंज के 480 प्रकरण, और 78 टन मादक पदार्थ जप्त, अब ये नशा हुआ जलकर खाक, नीमच जिले की इस फैक्ट्री में ड्रग नष्टीकरण की प्रक्रिया पूरी, पुलिस विभाग के बड़े अफसर रहें मौजूद, पढ़े खबर
उज्जैन-रतलाम रेंज के 480 प्रकरण

नीमच। भारत सरकार नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरों नई दिल्ली द्वारा जारी स्टेंडिंग आदेश एवं वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग द्वारा रूल्स एवं नोटिफिकेशन 10 मई 2007 के अन्तर्गत धारा 4.1 के अनुसार तथा नारकोटिक्स विंग पुलिस मुख्यालय के आदेश दिनांक 03.07.2010 के द्वारा मादक पदार्थो के विनष्टीकरण हेतु उज्जैन जोन अन्तर्गत रतलाम एवं उज्जैन रेंज की गठित ड्रग विनष्टीकरण समितियों द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उमेष जोगा के निर्देशानुसार रतलाम रेंज के नीमच, मन्दसौर एवं रतलाम जिलों में जप्त मादक पदार्थो जैसे- डोडाचुरा, अफीम, गांजा, स्मैक एवं अल्प्राजोलम आदि का विनष्टिकरण पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी तथा उज्जैन रेंज के जिलों उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा में जप्त मादक पदार्थो का विनष्टिकरण पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज नवनीत भसीन की अध्यक्षता में गठित कमेटी की निगरानी में किया जाने संबंधी आदेश दिये गये है।
रतलाम रेंज एवं उज्जैन रेंज के पुलिस थानों में जप्त वर्ष 2019 से 2024 तक के मादक पदार्थो जैसे - डोडाचुरा, अफीम, गांजा, स्मैक चरस, एमडी एवं अल्प्राजोलम आदि का विनष्टिकरण पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज रतलाम मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज नवनीत भसीन की अध्यक्षता में गठित कमेटी की निगरानी में दिनांक 23.01.2025 को विक्रम फैक्ट्री खोर एवं अल्कोलाईड फैक्ट्री नीमच में किया। रतलाम रेंज कमेटी के सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल, पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आंनद, उज्जैन रेंज कमेटी के सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोत एवं पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल राजपुत थें।
ड्रग विनष्टिकरण कमेटी रतलाम द्वारा जिला नीमच, मंदसौर एवं रतलाम के पुलिस थानों के 456 प्रकरणों में जप्त डोडाचुरा, अफीम, गांजा, स्मैक, एमडी एवं अन्य मादक पदार्थो का नष्टीकरण किया। ड्रग विनष्टीकरण के तहत नीमच जिलें के पुलिस थानों के 216 प्रकरणों में जप्त 374 क्विंटल 69 किलो 520 ग्राम डोडाचुरा, 75 किलो 707 ग्राम अफीम, 117 किलो 220 ग्राम गांजा, मंदसौर जिलें के पुलिस थानों के 175 प्रकरणों में 320 क्विंटल 52 किलो 878 ग्राम डोडाचुरा, 88 किलो 354 ग्राम अफीम, 07 किलो 266 ग्राम गांजा, 02 किलो 101 ग्राम 130 मिली ग्राम स्मैक, 01 किलो 588 ग्राम एमडी, 01 किलो 110 ग्राम चरस, 280 ग्राम अल्प्राजोलम एवं 330 गांजे के पौधें, रतलाम जिलें के पुलिस थानो के 65 प्रकरणों में 75 क्विंटल 98 किलो 446 ग्राम डोडाचुरा, 25 किलो 480 ग्राम अफीम, 27 किलो 786 ग्राम गांजा, 63 ग्राम स्मैक, 130 ग्राम एमडी, 93 किलो 100 ग्राम गांजे के पौधें एवं 15 गांजे के पौधें का नष्टीकरण किया गया। डोडाचुरा, गांजा, स्मैक एवं अल्प्राजोलम का नष्टीकरण विक्रम फैक्ट्री खोर में एवं अ्फीम अल्कोलाईड फैक्ट्री नीमच में जमा की गई।
ड्रग विनष्टिकरण कमेटी उज्जैन द्वारा उज्जैन रेंज के उज्जैन, देवास, शाजापुर एवं आगर-मालवा के कुल 24 प्रकरणों में जप्त 06 क्विंटल 77 किलो 966 ग्राम डोडाचुरा, 07 क्विंटल 12 किलो 649 ग्राम गांजा, 15. ग्राम स्मैक, 06 किलो 662 ग्राम चरस, 0.060 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 0.053 ग्राम एमडी का नष्टीकरण विक्रम फैक्ट्री खोर में एवं अ्फीम अल्कोलाईड फैक्ट्री नीमच में जमा की गई।