BIG UPDATE : कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी लाएगी वचन पत्र, जनता से रहेगा ये वादा, क्या है प्रमुख मुद्दा, पढ़े खबर

कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी लाएगी वचन पत्र, जनता से रहेगा ये वादा, क्या है प्रमुख मुद्दा, पढ़े खबर

BIG UPDATE : कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी लाएगी वचन पत्र, जनता से रहेगा ये वादा, क्या है प्रमुख मुद्दा, पढ़े खबर

डेस्क। एमपी में होने वाली नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी कांग्रेस अपना वचन पत्र जारी करेगी। वचन पत्र तैयार है, इसमें टैक्स मुख्य मुद्दा होगा। नगरीय निकाय चुनावके पहले कांग्रेस पार्टी शहरों के विकास के लिए किसी तरह का नया टैक्स नहीं लगाने और पुराने टैक्स में वृद्धि नहीं करने का वचन देगी। 

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र बनकर तैयार हो चुका है। उसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की हरी झंडी के बाद जनता के सामने रखा जाएगा। कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव के लिए तैयार वचन पत्र में इस बात का वचन देगी कि, किसी भी तरह का नया टैक्स जनता पर नहीं डाला जाएगा। नगरीय निकाय अपने आय के साधन बढ़ाकर शहरों के विकास के लिए काम करेंगे। पार्टी ने अपने वचन पत्र में शहरों के विकास के लिए कई अहम बिंदुओं को शामिल किया है, जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। 

कांग्रेस पार्टी ने 16 में से 15 नगर निगमों के महापौर पद के अपने उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर दिया।  लेकिन रतलाम में उम्मीदवार तय करने के लिए पार्टी के अंदर खींचतान नजर आ रही है। हालांकि पार्टी ने रतलाम में पार्टी कांग्रेस का उम्मीदवार तय करने के लिए तीसरा सर्वे करवाया है। इसकी रिपोर्ट कल आएगी। रतलाम में पार्टी का तीसरा सर्वे आने के बाद आज उम्मीदवार के नाम का ऐलान हो जाएगा। 

ये है पेंच- 

रतलाम सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और उनके बेटे यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने अलग-अलग नाम सुझाए हैं, लेकिन अब पार्टी सर्वे के आधार पर ही उम्मीदवार के नाम को हरी झंडी देगी। दरअसल रतलाम में महापौर पद के उम्मीदवार के लिए राजीव रावत और प्रभु राठौर का नाम आगे है। इनमें से किसी एक नाम पर ही पार्टी आज होने वाली बैठक के बाद मुहर लगाएगी।