BIG NEWS: उज्जैन से बड़ी खबर, लाखों दीपों से जगमगाएगा महाकाल मंदिर, महाशिवरात्रि पर लगेगा भक्तों का तांता, यहां से दर्शन, तो यहां वाहन पार्किंग की व्यवस्था, ये सब रहेगा प्रतिबंध, आप भी दें सकते है जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय, जाने पूरी रूप रेखा, पढ़े खबर
उज्जैन से बड़ी खबर, लाखों दीपों से जगमगाएगा महाकाल मंदिर, महाशिवरात्रि पर लगेगा भक्तों का तांता, यहां से दर्शन, तो यहां वाहन पार्किंग की व्यवस्था, ये सब रहेगा प्रतिबंध, आप भी दें सकते है जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय, जाने पूरी रूप रेखा, पढ़े खबर

नीमच। देश के साथ प्रदेश और उज्जैन के महांकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व धुमधाम से मनाया जाएगा। शिवरात्रि के पावन पर्व पर देशभर से श्रध्दालु उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचेंगे और बाबा के दर्शन लाभ लेंगे। लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रध्दालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर उज्जैन जिला पुलिस भी अलर्ट मोड पर है और व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में जुटी है। इन्हीं व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस की और से एक जानकारी भी दी गई है।
जिसमे बताया गया है कि, देशभर में दिनांक- 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व वृहद स्तर पर पर मनाया जावेगा। जिसमें अधिक संख्या में श्रद्धालुगण उज्जैन महाकाल बाबा की दर्शन की अभिलाषा के साथ आते है। अतः उज्जैन पुलिस प्रशासन दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं से अनुरोध करता है कि, महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था के नियमों का पालन करते हुए पुलिस का सहयोग करें, उज्जैन पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है।
मंदिर दर्शन व्यवस्था मार्ग में किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः वर्जित है, मुख्य पार्किंग कर्कराज पार्किंग (चार पहिया वाहन हेतु), कलौता समाज धर्मशाला (दु-पहिया वाहन हेतु) निर्धारित की गयी है एवं प्रसाद काउण्टर पार्किंग स्थल के पास ही रहेगा। भील समाज की धर्मशाला में जूता/चप्पल स्टैण्ड बनाए गये है। श्रद्धालुगण अपने जूते/चप्प्ल स्टैण्ड में ही रखे तथा मंदिर के भीतर किसी भी प्रकार का सामान (मोबाईल/पर्स इत्यादि) ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है, इस असुविधा से बचने के लिए नियमों का पालन करें।
मंदिर दर्शन व्यवस्था में प्रत्येक स्थान पर पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग व्यवस्था लगायी गयी है। अतः पुलिस का सहयोग करते हुए कतारबद्ध चले तथा बैरिकेडिंग पर ना चढ़ें। महिलाओं/बच्चों/वृद्धों से अनुरोध है कि, बैरिकेडिंग से दूरी बनाकर चलें। किसी भी आकस्मिक चिकित्सकीय समस्या होने पर नजदीकी सुरक्षा कर्मी/पुलिस प्रशासन के अधिकारी अथवा कर्मचारी को आवश्यक रूप से बतावे ताकि आपको तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
किसी भी संदिग्ध वस्तु व्यक्ति दिखाई देने अथवा सूचना मिलने पर पुलिस की हेल्पलाईन नम्बर 0734- 2525253/0734-2527143/Dial 100 पर सूचना देवे। मंदिर परिसर में किसी प्रकार की फोटोग्राफी किया जाना प्रतिबंधित है। ऐसा किया जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। श्री महाकाल मंदिर दर्शन व्यवस्था में पुलिस व प्रशासन द्वारा स्थापित सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने में उज्जैन पुलिस का सहयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देवे।