BIG NEWS : मंदसौर-मल्हारगढ़ क्षेत्र में रेत माफिया सक्रीय,इन रास्तो से हो रहा परिवहन,राजस्थान मप्र के दल्ले लगे इस बड़े खेल में,जिम्मेदार मूंदे बैठे आंखे,पढ़े ये खास खबर
मंदसौर-मल्हारगढ़ क्षेत्र में रेत माफिया सक्रीय,इन रास्तो से हो रहा परिवहन,
रिपोर्ट-नरेंद्र राठौर ,,,,,,,
मंदसौर जिले मैं अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद भी मल्हारगढ़ डिवीजन में अवैध रेत का कारोबार जोरो शोरो चल रहा है,यहां रेत माफिया बेखौफ होकर के बालू रेत से भरे ट्रेलर राजस्थान से मल्हारगढ़ क्षेत्र में प्रवेश करवा जाते हैं लेकिन इन्हे रोकने टोकने वाला कोई नहीं,
मप्र राजस्थान की सिमा क्षेत्र सनावड़ा के रास्ते ये बड़े बड़े ट्रेलर मल्हारगढ़ डिवीजन के पिपलिया मंडी क्षेत्र में रोजाना ही आ रहे है, आपको बता दें कि रात होते ही इन सड़कों पर अवैध रेत माफिया सक्रिय हो जाते हैं यहां से पिपलियामंडी, मल्हारगढ़, नारायणगढ़, बूढ़ा, नाहरगढ़, कचनारा, सीतामऊ, तक अवैध ओवरलोड ट्रेलर रातो रात में खाली कर देते हैं ,
विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि पृथ्वीराज जाट,ओमप्रकाश जाट पारसोली अकोला क्षेत्र में सक्रिय है,और ये लोग रेत की खेप को मंदसौर क्षेत्र के केडी बैरागी,डीपी पटेल के साथ ही पिपलियामंडी मल्हारगढ़ क्षेत्र में आज़ाद सिंह के माध्यम से धड़्डले से यहां से वह करने में लगे हुए है,
सबसे हैरान कर देने वाली बात तो ये है की ये ओवरलोड डम्पर ट्रेलर थानों के सामने से ही गुजर जाते है लेकिन कोई इस और देखने तक को तैयार नहीं ,ऐसे में ये साफ जाहिर होता है की मिलीभगत से ही इस क्षेत्र में रेत माफिया सक्रीय हो कर अपने काम को अंजाम दे रहे है,