NEWS: इनरव्हील ने रोजगार का अवसर कराया उपलब्ध, सिलाई मशीन दी, अब कौन करेगा निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान, पढ़े खबर

इनरव्हील ने रोजगार का अवसर कराया उपलब्ध

NEWS: इनरव्हील ने रोजगार का अवसर कराया उपलब्ध, सिलाई मशीन दी, अब कौन करेगा निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान, पढ़े खबर

नीमच। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवा के लिए समर्पित संस्था इनरव्हील क्लब नीमच द्वारा शुक्रवार को शहर के रोटरी सामुदायिक भवन पर सेवा गतिविधि कर क्लब के उद्देश्यों को पूरा किया। पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया ने बताया कि जरूरतमंद बालिका सौम्या ने सिलाई सीख रोजगार करने की मंशा जाहिर की थी। इसके मद्देनजर शहर के प्रतिष्ठित अहमद परिवार द्वारा एक सिलाई मशीन सौम्या को प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं इनरव्हील जनक ओलिवर गोल्डी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। 

इनरव्हील प्रार्थना का वाचन संगीता अग्रवाल एवं शारदा तौर द्वारा किया। स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष रजिया अहमद ने कहा यदि महिलाओं को ऐसे अवसर उपलब्ध कराए जाएं तो वह अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है। पूर्व मंडल अध्यक्ष संगीता जोशी ने कहा कि क्षेत्र में इनर व्हील क्लब सेवा की गतिविधियों के लिए एक सम्मानजनक संस्था है। 

इस अवसर पर प्रीति पोरवाल उपस्थित थी। जो की अपने ससुर कैलाश पोरवाल की स्मृति में सौम्या को नि:शुल्क सलाई प्रशिक्षण प्रदान करेगी। मशीन प्राप्त कर सौम्या ने अपनी खुशी जाहिर की एवं कहा कि, वह ब्लाउज एवं सलवार कुर्ता बनाकर सिलाई कार्य से धन उपार्जन करना चाहती है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर माधुरी चौरसिया ने किया एवं आभार एडिटर कुसुम कदम ने माना।