NEWS: शासकीय महाविद्यालय जीरन में स्वीप कार्यक्रम संपन्न, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार उद्देश्य, पढ़े खबर

शासकीय महाविद्यालय जीरन में स्वीप कार्यक्रम संपन्न

NEWS: शासकीय महाविद्यालय जीरन में स्वीप कार्यक्रम संपन्न, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार उद्देश्य, पढ़े खबर

जीरन। शासकीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे के मार्गदर्शन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन लोकतंत्र कक्ष किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्ञान सिंह बघेल ने बताया कि, स्वीप भारत में मतादाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार करने एवं नए मतदाताओं को मतदान-प्रक्रिया की समझ बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। 

वर्ष 2009 से हम भारत के निर्वाचकों को सजग करने और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से युद्धस्तर पर इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। भुगोलविद डॉ. विष्णु निकुम ने अपने संबोधन में कहा कि, स्वीप का प्रमुख लक्ष्य निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और स्वतंत्र-निष्पक्ष निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके भारत में सही मायनों में सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण करना है। अंत में मतदाता जागरूकता के लिए हिंदी व अंग्रेजी भाषा में शपथ दिलाई गई। 

इस अवसर पर समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ में सर्वश्री दीपक पाटीदार, प्रो रितेश चौहान, क्रीड़ाधिकारी डॉ दिनेश सैनी, डॉ बाला शर्मा, डॉ उन्नति कौशल, एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह जानकारी स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सोनम घोटा एवं डॉ रामधन मीणा द्वारा प्रदान की गई।