NEWS: प्रेम संबंधों के चलते युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस को मिला दो पेज का सुसाइड नोट,मामला मनासा के इस इलाके का, पढ़े खबर
प्रेम संबंधों के चलते युवक ने उठाया खौफनाक कदम,
मनासा।थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबी मोहल्ला निवासी एक 27 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने आत्महत्या की है। हालाकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मनासा के धोबी मोहल्ला निवासी जसवंत पिता मांगीलाल पुरबिया उम्र 27 वर्ष ने अल सुबह 4 बजे करीब अपने ही घर में गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजन सुबह उठकर नल का पानी भरने के लिए पानी की मोटर लेने उक्त युवक के कमरे में पहुंचे तो देखा के जशवंत फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। घटना की जानकारी परिजनों ने स्थानीय मनासा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मनासा थाना पुलिस ने युवक को फांसी के फंदे से उतरा और पोस्टमार्टम के लिए मनासा के शासकीय अस्पताल में भिजवाया। मिली जानकारी अनुसार जसवंत ने आत्महत्या से पहले एक शोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली थी।
थाना प्रभारी एसके यादव ने बताया की पुलिस को मौके से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है, पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है फिलहाल मामले में स्थानीय मनासा पुलिस ने युवक के शव का शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के सुपुर्द किया, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच में जुट गई है,